अंबानी के इवेंट में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंचीं मलाइका, फैन्स को इंप्रेस करने में हुईं फेल
बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में शुमार मलाइका अरोड़ा हमेशा ही अपने ड्रेसिंग से फैन्स को दीवाना बनाती रहती हैं.
PC: Instagram
एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो का फैन्स को भी बेसब्री से इंतजार रहता है.
PC: Instagram
मलाइका हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचीं थीं.
PC: Instagram
यहां उन्होंने गोल्डन वन-पीस पैंटसूट और एक्टर अर्जुन कपूर ने ब्लैक सूट में एक साथ ग्रैंड ऐंट्री की.
PC: Instagram
इस मल्टीकलर सीक्वन जंपसूट में धागों और क्रिस्टल की हैवी एंब्रायडरी थी.
PC: Instagram
मलाइका ने इस जंपसूट के साथ एक मैचिंग केप भी कैरी किया था.
PC: Instagram
मलाइका ने होठों पर न्यूड पिंक लिपस्टिक और आंखों पर डार्क शिमरी आईशैडो लगाया था.
PC: Instagram
उन्होंने आधे बालों को बांधा और बाकी बालों को खुला छोड़ा था.
PC: Instagram
मलाइका ने इस ड्रेस के साथ मल्टीलेयर नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स और एक स्टेटमेंट रिंग पहनी थी.
PC: Instagram
इस लुक में वो काफी सुंदर लग रही थीं लेकिन कई लोगों को उनकी ड्रेस खास पसंद नहीं आई.
PC: Instagram
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इससे बुरी ड्रेस नहीं मिली थी क्या.'
PC: Instagram
ये भी देखें
स्लीवलेस ड्रेस में पति-बच्चों के साथ ताजमहल पहुंचीं उषा वेंस...बेटों के कपड़े भी थे खास, PHOTOS
सिंपल साड़ी को भी स्टाइलिश बना देते हैं मोनालिसा के ये डिजाइनर ब्लाउज, PHOTOS
पेरिस की गलियों में कपूर खानदान की बड़ी बेटी ने दिखाया टशन, ब्लैक मिनी ड्रेस पहन छाईं
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ओढ़ा हूबहू नवाबों की 'बेगम' जैसा दुपट्टा, शीशे वाला डिजाइन देख दे बैठेंगे दिल