03 July 2025
By: Aajtak.in
फैशन की दुनिया में दिन-ब-दिन नए आविष्कार हो रहे हैं. डिजाइनर्स ना केवल ड्रेस को यूनिक बना रहे हैं, बल्कि बैग्स और हैंडबैग्स में भी नए-नए इनोवेशन कर रहे हैं.
Credit: Freepik
पिछले कुछ समय में आपने सेलेब्स के हाथों में पॉपकॉर्न से लेकर फोन और टेडी तक की शेप के बैग्स देखे.
Credit: Freepik
अब इन सबको पछाड़ एक मार्केट में ऑटोरिक्शा बैग आया है. जी हां, सही सुना आपने भारत की सड़कों पर दौड़ने वाली ऑटोरिक्शा अब बैग के रूप में लोगों के हाथों में दिखाई देगी.
Credit: Instagram/@diet_paratha
मशहूर इंटरनेशनल ब्रांड लूई वीटॉन के स्प्रिंग/समर 2026 मेन्सवियर शो में इस बार कुछ अलग और खास देखने को मिला.
Credit: Instagram/@diet_paratha
इस कलेक्शन में जिस एक चीज की चर्चा सबसे ज्यादा रही वह यह ऑटोरिख्सा वाला खास हैंडबैग था.
Credit: Instagram/@diet_paratha
लूई वीटॉन का यह हैंडबैग दिखने में पूरी तरह से ऑटोरिक्शा जैसा था. इसे लग्जरी लेदर में बनाया गया था और उस पर LV का फेमस लोगो भी लगा दिखा.
Credit: Instagram/@diet_paratha
इस ऑटोरिक्शा हैंडबैग को ब्राउन कलर के लेदर से बनाया गया था, वहीं इसके पहियों और बाकी डीटेलिंग पीली लेदर से की गई थी.
Credit: Instagram/@diet_paratha
ये देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रहा था और इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Credit: Instagram/@diet_paratha
बता दें, ऑटोरिक्शा बैग से पहले भी लूई वीटॉन कई तरह के अनोखे बैग्स बना चुका है. इन बैग्स में प्लेन, मछली और यहां तक कि हैम्बर्गर भी शामिल हैं.
Credit: AI