'लापता लेडीज' की जया असल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, मिनी ड्रेस में दिखा बोल्ड अंदाज

किरण राव की मूवी 'लापता लेडीज' और संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में एक एक्ट्रेस नजर आई जो काफी फेमस हो चुकी है.

फेमस हुई एक्ट्रेस

Credit: Insstagram

इस एक्ट्रेस ने 'लापता लेडीज' में जया और ' हीरामंडी ' में शमा का किरदार निभाते हुए अपनी छाप छोड़ी है.

यादगार किरदार निभाया

Credit: Insstagram

इस एक्ट्रेस का असल लाइफ में नाम प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta) है. प्रतिभा ने 'लापता लेडीज' में एक नई दुल्हन का किरदार निभाया था जो छोटे से गांव से आती है. 

Credit: Insstagram

अगर असल लाइफ की बात करें तो प्रतिभा बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. कोई भी उनसे फैशन टिप्स ले सकता है.

Credit: Insstagram

अगर आप भी प्रतिभा की तरह ड्रेसअप और फैशन आइडियाज लेना चाहती हैं तो आगे की स्लाइड्स में उनके बेसिक फैशन सेंस को समझें.

Credit: Insstagram

प्रतिभा एथनिक लवर हैं. उन्हें साड़ी पहनना काफी पसंद है. अगर आप भी प्रतिभा की तरह लुक चाहती हैं तो कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ डार्क कलर की साड़ी पहनें.

एथनिक लवर

Credit: Insstagram

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ईयररिंग्स ओवरऑल लुक को बढ़ा देते हैं. अगर आप साड़ी, सूट या कोई भी एथनिक ड्रेस के साथ लंबे ईयररिंग्स पहनती हैं तो यह प्रतिभा की तरह स्टाइलिश दिखने में मदद कर सकता है.

ईयररिंग्स

Credit: Insstagram

प्रतिभा को अक्सर मोनोक्रॉम (एक शेड की ज्रेस) ड्रेस में देखा जाता है. अगर आप भी प्रतिभा की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो मोनोक्रॉम लुक के बाद जैकेट से लेयररिंग करना न भूलें.

मोनोक्रॉम लुक विद लेयरिंग

Credit: Insstagram

प्रतिभा को अक्सर ओकेजन के मुताबिक ड्रेस में देखा जाता है. लेकिन कई गर्ल्स ओकेजन के मुताबिक, ड्रेस पहनने को कम अहमियत देती हैं. यकीन मानिए यह आपके फैशन सेंस को ऊपर तक ले जा सकता है.

ओकेजन के मुताबिक ड्रेस

Credit: Insstagram

प्रतिभा हमेशा अपनी हेयर स्टाइल को बदलती रहती हैं. वह अक्सर ड्रेस और लुक के मुताबिक ही हेयर स्टाइल रखती हैं. आप भी उनके इस रूल्स को फॉलो कर सकती हैं.

ड्रेस के मुताबिक हेयर स्टाइल

Credit: Insstagram

प्रतिभा योगा करती हैं जिससे उनकी बॉडी में फ्लेग्जिबिलिटी बनी रहती है और मसल्स टोन रहते हैं. मसल्स टोन रहने से कपड़ों की फिटिंग अच्छी रहती है, इसलिए आप भी कोई न कोई एक्टिविटी जरूर करें.

फिजिकल एक्टिविटी

Credit: Insstagram