'लापता लेडीज' की 'फूल' ने छोड़ा सादगी भरा लुक, डिजाइनर लहंगे में ढाया कहर, देखें PHOTOS 

12 May 2025

By: Aajtak.in

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'लापता लेडीज' में फूल का किरदार निभाने वाली नितांशी गोयल लोगों के बीच अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. 

Credit: Instagram/@nitanshigoelofficial

इस फिल्म में नितांशी ने एक सीधी-सादी और साड़ी पहनने वाली मासूम लड़की का किरदार निभाया था. लेकिन असल जिंदगी में वह बहुत स्टाइलिश और फैशनेबल हैं.  

Credit: Instagram/@nitanshigoelofficial

एक्ट्रेस का स्टाइल लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें नितांशी को ग्लैमरस लहंगा पहने देखा गया. 

Credit: Instagram/@nitanshigoelofficial

नितांशी ने मशहूर डिजाइनर अनीता डोंगरे का एक बहुत ही सुंदर लहंगा पहना था, जिसकी कीमत 1,85,000 रुपये बताई जा रही है. 

Credit: Instagram/@nitanshigoelofficial

इस डार्क ब्लू लहंगे पर नीले और सफेद रंगों में फूलों की कढ़ाई की गई थी, जिससे ये और ज्यादा खूबसूरत लग रहा था. बॉडी फिट स्कर्ट में थाई हाई स्लिट कट था, जो इसमें ग्लैम कोशेंट जोड़ रहा था.

Credit: Instagram/@nitanshigoelofficial

नितांशी ने इस स्कर्ट के साथ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहना था. स्ट्रेट नेकलाइन और पतली-पतली स्ट्रिप्स वाला यह ब्लाउज एक्ट्रेस के लुक में जान डालने का काम कर रहा था. 

Credit: Instagram/@nitanshigoelofficial

अपने लुक को पूरा करने के लिए नितांशी ने बसरा पर्ल जूलरी पहनी थी. उन्होंने गोल्ड हेयर चेन भी पहनी थी, जिसकी कीमत 7,500 रुपये है. 

Credit: Instagram/@nitanshigoelofficial

इसके साथ उन्होंने 'बसरा' ब्रैंड का एक छोटा सा बैग भी कैरी किया, जिसकी कीमत 12,500 रुपये है. यह बैग नितांशी के लहंगे से बिल्कुल मैच कर रहा था.

Credit: Instagram/@nitanshigoelofficial

नितांशी ने 'अनार' ब्रांड की कढ़ाई वाली हील्स पहनी थीं, जो उनके पूरे लुक के साथ बहुत अच्छी लग रही थीं. उन्होंने अपने बालों को ब्लू रिबन से बांधकर एक ढीली चोटी बनाई गई थी.    

Credit: Instagram/@nitanshigoelofficial