अंबानी की पार्टी में इन सितारों की ड्रेसिंग लोगों को नहीं आई पसंद, सबसे खराब बता किया खूब ट्रोल
मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में जमकर देसी-विदेशी सितारों का जमावड़ा लगा.
PC:Instagram
यह इवेंट एक तरह से अमेरिका के मेट गाला की तरह ही था जिसमें सेलिब्रिटीज ने एक से बढ़कर एक आउटफिट्स में शिरकत की.
PC:Instagram
इस इवेंट में आए कई सेलिब्रिटीज ने अपनी ड्रेसेस से लोगों का दिल जीत लिया तो वहीं कई को लोगों की आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा.
PC:Instagram
इस इवेंट का हिस्सा बनीं भूमि पेडनेकर अपनी ड्रेस को लेकर खूब ट्रोल हुईं.
PC:Instagram
वो इवेंट पर बॉल गाउन पहनकर पहुंचीं थीं जो लोगों को बिलकुल भी पसंद नहींआया और उन्हें खूब ट्रोल किया गया.
PC:Instagram
एक्ट्रेस मौनी रॉय को भी अपने लुक की वजह से ट्रोल होना पड़ा. उन्होंने इवेंट में मिस्टिक ब्लू गाउन पहना था.
PC:Instagram
उनके गाउन के फ्रंट पर नेट से बनीं डिजाइन और वेस्टर्न ड्रेस के साथ उनका बालों में गजरा लगाना लोगों को अच्छा नहीं लगा.
PC:Instagram
ऐश्वर्या राय बच्चन ने इवेंट में ब्लैक और ग्रीन शरारा पहना था. फैन्स को उनकी ड्रेसिंग से लेकर बालों की स्टाइलिंग में कुछ नयापन नहीं नजर आया, यही वजह है कि उनके लुक को भी खास पसंद नहीं किया गया.
PC:Instagram
कृति सैनन ने इवेंट के पहले दिन वैलेंटिनो की रेड कलर की मोनोक्रोमैटिक ड्रेस पहनी थी. उनका ये ऑल रेड लुक लोगों को अच्छा नहीं लगा.
PC:Instagram
एक्ट्रेस विद्या बालन ने इवेंट के लिए अपने रेगुलर साड़ी लुक को छोड़कर स्कर्ट- टॉप सेट का चुनाव किया था.
PC:Instagram
उनकी ड्रेसिंग तो लोगों को अच्छी लगी लेकिन उनकी स्टाइलिंग में कुछ भी नयापन नहीं दिखा.