अंबानी की पार्टी में बनारसी साड़ी को गाउन की तरह लपेट पहुंचीं कृति सेनन, देखें PHOTOS
एक्ट्रेस कृति सैनन हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुईं.
PC: Instagram
कृति ने इस इवेंट के तीसरे दिन ब्लैक और गोल्डन साड़ी गाउन पहना था जो बनारसी कपड़े का बना था.
PC: Instagram
कृति की इवेंट में ऐंट्री होते ही हर किसी की निगाहें उनकी यूनीक ड्रेस पर ठहर गईं.
PC: Instagram
इस वन शोल्डर नेकलाइन सिल्क साड़ी गाउन का ऊपरी हिस्सा कटआउट बस्ट और नीचे का हिस्सा थाई हाई स्लिट पैटर्न में था.
PC: Instagram
कृति के इस आउटफिट में बनारसी साड़ी के कपड़े को मॉर्डन लुक देते हुए थाई स्लिट गाउन में तब्दील किया गया था.
PC: Instagram
इस ड्रेस में ब्रोकेड एम्ब्रॉयडरी का वर्क था और एक लंबा केप भी था.
PC: Instagram
कृति ने सेंटर पार्टेड लुक में ब्रेड बनाई हुई थी. उन्होंने कानों में बड़ी स्टेटमेंट झुमकी पहनी थीं.
PC: Instagram
उन्होंने बोल्ड स्मोकी आईमेक किया हुआ था और होठों पर न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई थी.
PC: Instagram
वहीं, कृति ने इवेंट के दूसरे दिन रेड कलर की मोनोक्रोमैटिक ड्रेस पहनी थी.
PC: Instagram
कृति ने हील पैंडबूट्स के साथ बैलून स्लीव्स वाली एक लॉन्ग बटनडाउन शर्ट पहनी थी जिसमें एक केप भी लगा हुआ था.
PC: Instagram
कृति का यह ऑल रेड लुक उनके फैन्स को खास पसंद नहीं आया था. कई लोगों ने कृति को ट्रोल भी किया था.
PC: Instagram
ये भी देखें
राधिका अंबानी ने SRK संग किया जबरदस्त डांस, वाइट ड्रेस में 'छम्मक छल्लो' बन की मस्ती, VIDEO
79वें स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी का 'भगवा' अंदाज, पगड़ी-जैकेट ने खींचा सबका ध्यान
मां बनने के महज 60 दिन बाद फैट टू फिट हुईं एक्ट्रेस! पतली स्ट्रिप वाले सूट में छाईं
रक्षाबंधन पर पहनें Surbhi Jyoti जैसे ये ट्रेंडी इयररिंग्स, भाई भी करेगा तारीफ