अंबानी की पार्टी में लाल परी बनकर पहुंचीं कृति सैनन, फैन्स ने कहा, 'परम सुंदरी'
कृति सैनन अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए भी मशहूर हैं.
PC: Instagram
वो अपनी यूनीक स्टाइलिंग से हमेशा फैन्स को इंप्रेस करने में कामयाब होती हैं.
PC: Instagram
कृति हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुईं जिसमें उन्होंने अपनी ड्रेसिंग से खूब लाइमलाइट बटोरी.
PC:Instagram
इस फंक्शन में वो रेड कलर की मोनोक्रोमैटिक ड्रेस पहनकर पहुंचीं थीं.
PC:Instagram
उनके आउटफिट में हील पैंटबूट्स के साथ बैलून स्लीव्स वाली एक लॉन्ग बटन-डाउन शर्ट थी जिसके बैक पर एक केप लगा हुआ था.
PC:Instagram
उन्होंने वैलेंटिनो हैंड बैग और चोकर नेकलेस के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
PC:Instagram
कृति ने बालों को स्लीक बन का लुक दिया था.
PC:Instagram
उन्होंने होठों पर
बोल्ड रेड लिपस्टिक और आंखों पर शिमरी आई
शैडो लगाया था.
PC:Instagram
कृति के इस लुक की तारीफ करते हुए एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हमेशा की तरह सुंदर लग रही हैं.'
PC:Instagram
ये भी देखें
स्लीवलेस ड्रेस में पति-बच्चों के साथ ताजमहल पहुंचीं उषा वेंस...बेटों के कपड़े भी थे खास, PHOTOS
इन 5 गलतियों से जल्दी खराब हो जाता है आपका चश्मा, आज ही सुधारें ये मिस्टेक
सादगी वाले लुक में छाईं करीना...पहना था इतना सिंपल सूट, कीमत जान होंगे हैरान
पेरिस की गलियों में कपूर खानदान की बड़ी बेटी ने दिखाया टशन, ब्लैक मिनी ड्रेस पहन छाईं