जन्माष्टमी पर अपनाना है 'राधा रानी' जैसा लुक? इन बातों का रखें ध्यान

16 Aug 2025

Photo: instagram/@btamannaahspeaks

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर लड़कियां राधा रानी जैसा श्रृंगार करती हैं, ऐसे में आप भी तमन्ना भाटिया के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं, साथ ही राधा रानी के लुक के लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखें.

Photo: instagram/@btamannaahspeaks

राधा रानी के श्रृंगार की खासियत उनके माथे पर कुमकुम की बिंदी है, उसके बिना राधा रानी का लुक पूरा नहीं होता है. सफेद और लाल रंग से आप माथे पर बिंदी बना सकते हैं.

Photo: instagram/@btamannaahspeaks

राधा रानी की तरह तैयार होने के लिए पीले, हरे, नीले, गुलाबी और लाल रंग के कॉम्बिनेशन वाले ट्रेडिशनल लहंगा-चोली पहनें. काले और नीले रंगों से परहेज करें.

Photo: instagram/@btamannaahspeaks

हिंदू धर्म में पैरों पर आलता (महावर) का लुक एक पारंपरिक और धार्मिक महत्व रखता है, इसलिए राधा रानी के लुक के लिए पैरों पर खूबसूरती से आलता लगाएं.

Photo: instagram/@btamannaahspeaks

राधा रानी की तरह तैयार हो रहे हैं तो आप हल्का मेकअप करें. ज्यादा भारी जूलरी भी ना पहनें. माथे पर मांग टीका  जरूर लगाएं, वो आपके लुक को निखार देगा.

Photo: instagram/@btamannaahspeaks

राधा और कृष्ण दोनों को ही मोरपंख प्रिय है, ऐसे में मोरपंख को जरुर लगाए. आप उसे बालों में, या ब्रोच की तरह लगा सकती हैं.

Photo: instagram/@btamannaahspeaks

राधा रानी की तरह तैयार हो रही है तो रिवीलिंग ब्लाउज को आप न पहनें. सादगी भरे अंदाज में ही आप तैयार हों.

Photo: instagram/@btamannaahspeaks

अपने लुक को न्यू टच देने के लिए आप फूलों से बने गहनें पहन सकती हैं. अपने बालों को भी गजरे से सजाएं.

Photo: instagram/@btamannaahspeaks

कृष्ण को खुश करने के लिए राधा रानी की तरह तैयार हो रही हैं तो भड़कीले मेकअप और कपड़ों से दूर रहें.

Photo: instagram/@btamannaahspeaks