By: Aajtak.in

सास, बहू और बेटी...अंबानी फैमिली की पार्टी में ऐसा रहा नीता, ईशा, श्लोका और राधिका का रॉयल लुक

By- Mradul Singh Rajpoot

अंबानी फैमिली ने 31 मार्च 2023 को मुंबई में 'नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र' को लॉन्च किया. लॉन्चिंग इवेंट तीन दिन तक चला.

3 दिन चला इवेंट

(Credit: Instagram)

इवेंट में सास कोकिलाबेन, उनकी बहू नीता अंबानी, बहू श्लोका, होने वाली बहू राधिका और बेटी ईशा अंबानी के लुक की काफी तारीफ हुई.

छा गया लुक

(Credit: Instagram)

तो आइए जानते हैं कोकिलाबेन अंबानी, नीता अंबानी, ईशा अंबानी, श्लोका और राधिका के लुक में क्या खास रहा? 

(Credit: Instagram)

कोकिलाबेन अंबानी 'NMACC' के तीसरे दिन आर्ट हाउस के उद्घाटन के समय 3D फ्लोरल डिजाइन वाले लाइट ग्रीन आउटफिट में नजर आईं.

(Credit: Instagram)

कोकिलाबेन अंबानी

कोकिलाबेन अंबानी ने ड्रेस के साथ मैचिंग झुमके, चूड़ियां और हीरे-मोती का हार पहना था जिसमें वह काफी सोबर लग रही थीं. 

(Credit: Instagram)

नीता अंबानी ने 31 मार्च को नीले रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी और उसके साथ मैचिंग का ब्लाउज कैरी किया था. 

(Credit: Instagram)

नीता अंबानी

बनारसी साड़ी के साथ एमराल्ड नेकपीस, मैचिंग ईयरिंग्स, कड़ा, मिनिमल मेकअप, बिंदी और फूलों से सजे जूड़े ने उन्हें शाही लुक दिया था.

(Credit: Instagram)

ईशा अंबानी ने सीप और गोल्डन कलर का गाउन पहना था. उसके चारों ओर पल्लू स्टाइल में डिजाइनर दुपट्टा कैरी किया था.

(Credit: Instagram)

ईशा अंबानी

फ्लोर-लेंथ दुपट्टा और ब्लॉक गोल्डन हील्स ने उनके लुक को पूरा किया था. मिनिमल मेकअप के साथ बालों को खुला छोड़ा हुआ था.

(Credit: Instagram)

श्लोका मेहता ने पहले दिन गोल्डन कलर की हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी पहनी थी और उसके साथ पीच कलर का दुपट्टा कैरी किया था.

(Credit: Instagram)

श्लोका मेहता

श्लोका ने डायमंड का मांग टीका, ईयररिंग्स और हाथों में कंगन कैरी किए थे. बालों में बन बनाया था और मिनिमल मेकअप किया था.

(Credit: Instagram)

राधिका ने फ्रिंजिंग डिटेलिंग और व्हाइट कलर की फ्लोरल एम्ब्रॉएडरी बाली ब्लैक साड़ी पहनी थी.

(Credit: Instagram)

राधिका मर्चेंट

डायमंड-रूबी वाले पेंडेंट, ईयररिंग्स और कंगन ने राधिका के लुक को और अधिक बढ़ा दिया था.

(Credit: Instagram)