ऐश्वर्या की खूबसूरती देख मोहित हुईं किम कर्दाशियां, अनारकली सूट में देख नहीं हटा पाईं नजर

19 July 2024

By: Aajtak.in

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी में कई विदेशी हस्तियों को भी आमंत्रित किया था. 

Credit: Instagram

इन्हीं में अमेरिकी मॉडल और सोशल इंफ्लूएंसर किम कर्दाशियां और उनकी बहन क्लोई कर्दाशियां भी शामिल थीं. 

Credit: Instagram

दोनों ने अनंत-राधिका की शादी में शिरकत कर उसकी रौनक बढ़ाई. दोनों विदेशी मेहमानों का देसी अंदाज सभी को बहुत पसंद आया. 

Credit: Instagram

किम को लहंगे और जूलरी में सजा देख बेशक सभी मोहित हो गए हों, लेकिन किम ऐश्वर्या राय बच्चन की सुंदरता देख हैरान नजर आईं. किम घर लौटने के बाद भी लगातार सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या और उनकी फैमिली के साथ फोटो शेयर कर रही हैं.

Credit: Instagram

दरअसल, सोशल मीडिया पर अनंत-राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी से किम और ऐश्वर्या की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

Credit: Instagram

इन तस्वीरों में से एक तस्वीर ऐसी है, जिसमें किम ऐश्वर्या के चेहरे की ओर एक टक निहारती नजर आ रही हैं. 

Credit: Instagram

तस्वीर को देख सभी दावा कर रहे हैं कि अरबपति किम ऐश्वर्या की खूबसूरती से प्रभावित हैं और उनसे अपने नजरें नहीं हटा पा रही हैं. 

Credit: Instagram

किम ने अनंत की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी के लिए पेल पिंक कलर का हैवी लहंगा चुना था, जिसे उन्होंने डीपनेक ब्लाउज के साथ पेयर किया.

Credit: Instagram

किम ने अपने लुक को डायमंड जूलरी के साथ कंप्लीट किया, जिसमें उन्होंने हैवी नेकलेस, मैचिंग ईयरिंग्स और मांग टीका पहना हुआ था. 

Credit: Instagram

ऐश्वर्या को मल्टीकलर अनारकली सूट में देखा गया था. इसके साथ ऐश्वर्या ने कुंदन का नेकलेस, ईयरिंग्स और मांग टीका कैरी किया था.

Credit: Instagram

दोनों के साथ तस्वीरों में ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन भी नजर आ रही हैं.  

Credit: Instagram