कियारा-सिद्धार्थ ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में मनीष मल्होत्रा का स्टाइलिश ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट पहना था.
कियारा ने क्रीम-टोन्ड सिल्क टॉप के साथ फिशटेल गाउन कैरी किया था और और अपने ओवरऑल लुक को लेयर्ड डायमंड और एमरल्ड नेकलेस के साथ कंप्लीट किया.
कियारा ने ड्रेस के साथ ग्रीन रंग के स्टोन वाली जूलरी पहनी थी जिसमें बेशकीमती पत्थर (रत्न) जड़े हुए थे.
क्या आप जानते हैं कियारा की जूलरी में जो हरे पत्थर लगे हुए थे वह कौन से थे?
रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा ने जो हरे रंग के स्टोन वाला नेकलेस पहना था उसमें जाम्बियन स्टोन (Zambian stone) लगा हुआ था.
जाम्बियन एमरल्ड स्टोन को पन्ना नाम से भी जानते हैं. जाम्बिया से आने वाला यह पत्थर काफी कीमती होता है.
पन्ना को राजाओं का रत्न कहा जाता है. जो लोग इसे पहनते हैं उनका लुक शाही लगता है. इसे प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है.
पन्ना विकास, रचनात्मकता, विश्वास और आशा का प्रतीक माना जाता है. जिन लोगों को पन्ना पसंद होता है वह लोग बेहद मजाकिया और वाक्पटु होते हैं.
जाम्बियन पन्ना अपने गहरे हरे रंग और क्लैरिटी के लिए जाना जाता है.
जाम्बिया के कॉपर बेल्ट प्रांत में काफुबु एमराल्ड जिले में यह स्टोन पाए जाते हैं. इस स्टोन की खदान 2000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में है. जाम्बियन पन्ना को पारंपरिक खनन तकनीकों का उपयोग करके औजार से निकाला जाता है. रंग और क्लैरिटी को बनाए रखने के लिए तेल या राल लगाया जाता है.