न्यू मॉम कियारा आडवाणी ने फ्लॉन्ट किए टोंड Abs, महंगे शॉर्ट्स की कीमत उड़ाएगी होश!

08 Aug 2025

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं और अपनी नई ड्यूटीज  एंजॉय कर रही हैं. 

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

इस बीच ऋतिक रोशन के साथ उनकी फिल्म 'वॉर 2' का नया गाना 'आवन जावन' रिलीज हुआ है, जिसमें कियारा अपनी परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

'आवन जावन' गाने में कियारा को तरह-तरह के स्टाइलिश आउटफिट्स पहने दिखीं, जिसमें उनके एब्स सबको हैरान कर रहे हैं. 

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

कियारा ने अपने एक लुक के लिए @urbanoutfitters ब्रांड का ब्लू कलर का गिंगहैम पफ स्लीव क्रॉप टॉप पहने देखा गया. उनका ये वाइट और ब्लू चेक टॉप बहुत स्टाइलिश था.

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

टॉप को ग्लैमरस बनाने का काम इसका फ्रंट बो डिजाइन और कियारा की स्टाइलिंग कर रही थी. एक्ट्रेस ने इसे ऑफ-शोल्डर टॉप की तरह पहना था.

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

कियारा ने इस खूबसूरत टॉप को रेड कलर के  कैरामबोला टॉवल शॉर्ट्स के साथ पेयर किया, जो @lavestelaveste ब्रांड का है. ये टॉप देखने में जितना सुंदर है उतना ही महंगा भी है.

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

एक्ट्रेस के दूसरे लुक की बात करें तो उसके लिए उन्होंने इंटरनेशनल ब्रांड @dolcegabbana मैओलिका प्रिंटेड पॉपलिन क्रॉप्ड टॉप चुना. 

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

बोट नेक वाले इस क्रॉप टॉप पर येलो प्रिंट था. कियारा ने इसके साथ मैचिंग शॉर्ट्स पहने. अपने लुक को एलिवेट करने के लिए एक्ट्रेस ने माजोलिका-प्रिंट सिल्क ट्विल हेडस्कार्फ पहना, जो उनकी खबूसरती में चार-चांद लगा रहा था. 

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

किया ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए @dolcegabbana के ही पेंडेंट इयररिंग्स कैरी किए.

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani