सिद्धार्थ का हाथ थाम 'मॉम-टू-बी' कियारा की स्टाइलिश एंट्री, फ्लोरल ड्रेस में लगीं कमाल

03 Mar 2025

By: Aajtak.in

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. 

Credit: Instagram/@kiaraaliaadvani

सेलेब्स ने फैंस के साथ जब से खुशखबरी शेयर की है तभी से सब उन्हें बधाई दे रहे हैं. 

Credit: Instagram/@kiaraaliaadvani

इन सबके बीच हाल ही में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.   

Credit: Instagram/@kiaraaliaadvani

प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद दोनों पहली बार साथ दिखे और इस दौरान मॉम-टू-बी कियारा का स्टाइलिश लुक नजर आया.

Credit: Instagram/@YogenShah

कियारा ने एयरपोर्ट लुक के लिए स्पेगेटी स्ट्रैप्स वाली फ्लोरल ड्रेस को चुना. 

Credit: Instagram/@YogenShah

सीधी नेकलाइन वाली इस ड्रेस का ढीला-ढाला फ्लेयर्ड डिजाइन एक्ट्रेस को बेबी बंप छिपाने में मदद कर रहा था.   

Credit: Instagram/@YogenShah

ब्लू, येलो, ग्रीन और पर्पल कलर्स के फूलों के प्रिंट से सजी इस ड्रेस की हेमलाइन को ऑरेंज कलर से सजाया गया था, जो इसे कंट्रास्टिंग टच दे रहा था. 

Credit: Instagram/@YogenShah

कियारा की यह ड्रेस अलेमाइस ब्रांड की है, जिसकी कीमत 51,406 रुपये की है. एक्ट्रेस ने  अपने लुक को बेज कलर के टोट बैग, वाइट Hermes फ्लैट्स और ब्लैक कैट-आई सनग्लासेज के साथ स्टाइल किया.

Credit: Instagram/@YogenShah

सिद्धार्थ की बात करें तो उन्होंने वाइट टी-शर्ट, ब्लू जीस और ब्राउन जैकेट पहनी थी. इसके साथ उन्होंने वाइट शूज और ब्लैक सनग्लासेज पहने थे.

Credit: Instagram/@YogenShah