8 May 2025
By: Aajtak.in
कियारा आडवाणी ने 2025 मेट गाला में शानदार डेब्यू किया. भारतीय डिजाइनर गौरव खन्ना की ड्रेस में वह खूबसूरती से अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर पा रही थीं.
Credit: Instagram/@kiaraaliaadvani
गौरव गुप्ता ने कियारा की प्रेग्नेंसी को ध्यान में रखकर एक कस्टमाइज्ड ब्लैक गाउन डिजाइन किया, जिसे उन्होंने ब्रेवहार्ट्स नाम दिया.
Credit: Instagram/@kiaraaliaadvani
कियारा के ऑफ-शोल्डर गाउन को खास बनाने का काम उनका हैंड-मोल्डेड गोल्डन ब्रेस्टप्लेट कर रहा था.
Credit: Instagram/@kiaraaliaadvani
यह ब्रेस्टप्लेट जितना खूबसूरत था उससे कहीं ज्यादा सुंदर इसके पीछे छिपा भाव था, जो कियारा और उनके होने वाले बच्चे के खूबसूरत रिश्ते का प्रतीक था.
Credit: Instagram/@kiaraaliaadvani
किराया का ब्रेस्टप्लेट दिल के आकार का था. इसके साथ ही उनके बेबी बंप के ऊपर एक छोटा सा हार्ट शेप्ड गोल्डन ब्रेस्टप्लेट लगा था. इन दोनों दिलों को एक नाज़ुक चेन से जोड़ा गया था, जो अम्बिलिकल कॉर्ड की प्रतीक थी.
Credit: Instagram/@kiaraaliaadvani
इस चेन को घुंघरू और क्रिस्टल्स से सजाया गया था, जो इसमें फैशनेबल कॉशेंट जोड़ने का काम कर रहा था.
Credit: Instagram/@kiaraaliaadvani
एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेस को लंबी वाइट केप के साथ पूरा किया, जो फैशन आइकन आंद्रे लियोन टैली को श्रद्धांजलि देती है.
Credit: Instagram/@kiaraaliaadvani
कियारा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कानों में हार्ट शेप्ड ड्रॉप ईयररिंग्स और हाथों में बहुत सारी अंगूठियां पहनीं.
Credit: Instagram/@kiaraaliaadvani
एक्ट्रेस का न्यूड मगर ग्लोइंग मेकअप लुक को कॉमप्लीमेंट करने का काम कर रहा था. उन्होंने मिडिल पार्टिंग के साथ अपने बालों को खुला छोड़ा.
Credit: Instagram/@kiaraaliaadvani