By: Pragya Kashyap
कियारा और आलिया दोनों ने शादी के बाद पहना लाल सूट, आप बताएं कौन लगा ज्यादा
सुंदर
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
PC:Instagram/social media
शादी में कियारा के लुक्स की भी खूब तारीफ हुई.
PC:Instagram/social media
शादी के बाद कियारा सिद्धार्थ के साथ पहली बार जब मीडिया के सामने आईं थीं तो उन्होंने लाल रंग का सूट पहना हुआ था.
PC:Instagram/social media
लाल रंग के इस अनारकली सूट में कियारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
PC:Instagram/social media
उन्होंने मांग में सिंदूर लगाया था और गले में मंगलसूत्र पहना हुआ था.
PC:Instagram/social media
रेड ह्यू कलर के इस डीप नेकलाइन सूट के साथ उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाला शीयर दुपट्टा कैरी किया था.
PC:Instagram/social media
कियारा की तरह ही आलिया भट्ट भी शादी के बाद लाल रंग के सूट में नजर आईं थीं.
PC:Instagram/social media
आलिया ने भी इस दौरान गले में मंगलसूत्र पहना था और मांग में सिंदूर लगाया हुआ था.
उन्होंने अपनी शादी के बाद हुई पार्टी में रीगल रेड कलर का यू शेप्ड डीप नेकलाइन अनारकली सूट पहना था.
PC:Instagram/social media
इस आफ्टर वेडिंग पार्टी में आलिया पूरी तरह सुहागन के लुक में थीं. गले में मंगलसूत्र और मांग टीका के साथ वो बेहद प्यारी लग रही थीं.
PC:Instagram/social media
ये भी देखें
स्लीवलेस ड्रेस में पति-बच्चों के साथ ताजमहल पहुंचीं उषा वेंस...बेटों के कपड़े भी थे खास, PHOTOS
मल्टी लेयर नेकलेस, इयररिंग्स, कंगन...रॉयल डिजाइन वाली जूलरी में दिखीं नीता अंबानी, PHOTOS
ब्लैक साड़ी, बिंदी, स्टोंस से सजा ब्लाउज...नीता अंबानी का देसी लुक छाया, PHOTOS
सादगी वाले लुक में छाईं करीना...पहना था इतना सिंपल सूट, कीमत जान होंगे हैरान