'लेडी सुपरस्टार' की बेटी ने हजारों की साड़ी पहन दोस्त को लगाई हल्दी, PHOTOS वायरल

09 Dec 2024

By: Aajtak.in

80 के दशक में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर स्टाइल और फैशन से टॉप एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. 

Credit: Instagram/@khushikapoor

यूं तो खुशी कपूर का फैशन अमूमन हर इवेंट में ओवर-द-टॉप रहता है, लेकिन इन दिनों वह अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में अलग-अलग आउटफिट्स पहनकर फैशन गोल्स दे रही हैं. 

Credit: Instagram/@khushikapoor

दरअसल, खुशी इन दिनों डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की शादी में फुल एंजॉय कर रही हैं. 

Credit: Instagram/@khushikapoor

बीते दिन आलिया की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसमें खुशी ने फ्लॉवर प्रिंट येलो साड़ी पहनी. उनका यह लुक देखकर लोगों के दिलों में फिर से 90 के दशक के रेट्रो फैशन की यादें ताजा हो गईं. 

Credit: Instagram/@khushikapoor

उन्होंने हल्दी सेरेमनी के लिए मशहूर डिजाइनर्स दृष्टि और जहाबिया की येलो कलर की प्री-ड्रेप्ड सिल्क साड़ी पहनी थी. इस साड़ी पर ऑरेंज कलर के मोटिफ्स बने थे. 

Credit: Instagram/@khushikapoor

खुशी ने इस येलो साड़ी को हॉल्टर-नेक वाले बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया, जो पीछे की तरफ डोरियों से बंधा हुआ था. 

Credit: Instagram/@khushikapoor

एक्ट्रेस ने अपनी साड़ी को बड़े-बड़े ईयरिंग्स और गोल्डन ब्रेसलेट्स के साथ पेयर किया. खुशी की खूबसूरत साड़ी की कीमत 23,300 रुपये बताई जा रही है. 

Credit: Instagram/@khushikapoor

खूशी के साथ ही आलिया भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने वाइट स्ट्रैपी ब्लाउज और येलो स्कर्ट पहनी.

Credit: Instagram/@khushikapoor

आलिया कश्यप की हल्दी सेरेमनी की ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.     

Credit: Instagram/@khushikapoor