भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग बैश का कल दूसरा दिन था.
इस प्री-वेडिंग पार्टी में देश और विदेश की बड़ी से बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.
इस पार्टी में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर इंसान रहे बिल गेट्स से लेकर फेसबुक संस्थापक मार्क जकरबर्ग और कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं.
वहीं, इस पार्टी में एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने अपनी एंट्री से लोगों का दिल जीत लिया.
इस पार्टी में कटरीना कैफ ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहनकर पहुंची थीं.
फुल स्लीव्स ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टा के साथ इस लहंगे में कटरीना काफी सुंदर लग रही थीं.
उन्होंने ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट करते हुए नेकलेस और कानों में ईयररिंग्स पहने हुए थे.
कटरीना ने बालों को बांधने या उसमें कोई स्टाइलिंग करने के बजाय उन्हें खुला छोड़ा था.
कटरीना ने न्यूड लिपस्टिक, ग्लॉसी ब्लश और आइलाइनर के साथ अपने मेकअप को कंप्लीट किया था.