01 JAN 2025
By: Aajtak.in
हाल ही में जहां बहुत सी एक्ट्रेस क्रिसमस के मौके पर अलग-अलग तरह की ड्रेस पहने नजर आईं, वहीं बॉलीवुड की दो एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने इस बार का क्रिसमस स्वेटर पहनकर सेलिब्रेट किया. आप भी इनसे स्वेटर लुक्स के आइडिया ले सकती हैं.
Credit: Instagram/@aliabhatt
ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि कैटरीना कैफ और कृति सेनन हैं. दोनों ही एक्ट्रेस ने रेड एंड वाइट कॉम्बिनेशन वाला स्वेटर पहना, जिसमें वह परफेक्ट क्रिसमस वाइब्स दे रही थीं.
Credit: Instagram/@kritisanon/katrinakaif
कृति सेनन की बात करें तो कयास लगाए जा रहे हैं उन्होंने इस साल क्रिसमस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया के साथ सेलिब्रेट किया.
Credit: Instagram/@kritisanon
इस खास मौके के लिए कृति ने सॉलिड एंड स्ट्राइप्ड ब्रांड का स्वेटर चुना. एक्ट्रेस के इस स्वेटर का बेस कलर वाइट है और एप्पल रेड स्ट्राइप्स थी.
Credit: Instagram/@kritisanon
एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए पर्सनलाइज्ड सैंटा कैप लगाई थी. कैप पर रेड कलर से उनका नाम लिखा था.
Credit: Instagram/@kritisanon
कृति के इस क्रिसमस स्वेटर की कीमत 25,161 रुपये बताई जा रही है. उन्होंने रेड लिपस्टिक और खुले बालों के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.
Credit: Website
अब कैटरीना की बारी. अपने स्टाइल से अक्सर लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस ने भी रेड एंड वाइट स्वेटर पहन इस बार क्रिसमस का जश्न अपने पति के साथ मनाया.
Credit: Instagram/@katrinakaif
कैटरीना ने क्रिसमस पार्टी के लिए wenor wegians ब्रांड का स्वेटर चुना. उनके टर्टल नेक रेड स्वेटर पर वाइट जियोमैट्रिक डिजाइन है, जो इसमें स्टाइल जोड़ रहा है.
Credit: Instagram/@katrinakaif
एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखते हुए क्रिसमस पर बिना मेकअप के रहना चुना. कैटरीना का यह सिंपल सा दिखने वाला स्वेटर 450 डॉलर यानी 38,379 रुपये का बताया जा रहा है.
Credit: Instagram/@katrinakaif
कैटरीना कैफ के पति और अभिनेता विक्की कौशल भी पत्नी के साथ ट्विनिंग करते हुए स्वेटर पहने दिखे.
Credit: Instagram/@katrinakaif
एक्टर ने polo ralph lauren ब्रांड का ब्लू कलर का स्नोफ्लेक वूल-ब्लेंड स्वेटर पहना. उनके स्वेटर पर वाइट स्नोफ्लेक डिजाइन था.
Credit: Instagram/@katrinakaif
विक्की कौशल के स्वेटर की कीमत 29,360 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Instagram/@katrinakaif
स्वेटर की कीमत में कैटरीना ने बाजी मार ली, तो वहीं स्टाइलिंग के मामले में कृति उनसे आगे रहीं.
Credit: Instagram/@kritisanon