5 January 2023
(Credit: Instagram/katesharma)
कर्वी फिगर देख फैंस हुए लट्टू, जब ब्लैक बिकिनी में एक्ट्रेस ने ढाया कहर
(Credit: Instagram/katesharma)
एक्ट्रेस केट शर्मा (Kate Sharma) बॉलीवुड की एक्ट्रेस हैं.
(Credit: Instagram/katesharma)
केट शर्मा का जन्म मुंबई में हुआ था और उनका असली नाम कोमल शर्मा है.
(Credit: Instagram/katesharma)
केट शर्मा रूहदार (2021), सोनिये (2021) और मेरी दुर्गा (2017) मूवी में काम कर चुकी हैं.
(Credit: Instagram/katesharma)
केट शर्मा काफी ग्लैमरस हैं और अपनी बिकिनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.
(Credit: Instagram/katesharma)
हालही में केट शर्मा ने ब्लैक बिकिनी में फोटोज शेयर की हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
(Credit: Instagram/katesharma)
केट शर्मा ने फोटोज में अपनी कातिल अदाओं से फैंस को दीवाना बना दिया है.
(Credit: Instagram/katesharma)
केट शर्मा के इन फोटोज ने उनके कर्वी फिगर की ओर फैंस का ध्यान खींचा है.
(Credit: Instagram/katesharma)
केट ने फोटोज में पोल्का डॉट प्रिंट वाली ब्लैक बिकिनी पहनी हुई है.
(Credit: Instagram/katesharma)
केट ने बालों को हाइलाइट कराया हुआ है और उन्हें खुला छोड़ा है.
(Credit: Instagram/katesharma)
केट शर्मा ने बालों को अलग लुक देने के लिए हेयर रेप्स बनाए हुए हैं.
(Credit: Instagram/katesharma)
केट शर्मा के फोटो पर फैंस कॉमेंट करके बता रहे हैं कि ये फोटोज गोवा की हैं.
(Credit: Instagram/katesharma)
ये भी देखें
बेटी के जन्म के बाद फिट हुईं दीपिका पादुकोण! बेज कुर्ता सेट में छाईं 'दुआ की मम्मा'
इन 5 गलतियों से जल्दी खराब हो जाता है आपका चश्मा, आज ही सुधारें ये मिस्टेक
बिना सिले चुटकियों में लहंगे से बनाएं अनारकली सूट, नहीं करना होगा पैसा खर्च
मल्टी लेयर नेकलेस, इयररिंग्स, कंगन...रॉयल डिजाइन वाली जूलरी में दिखीं नीता अंबानी, PHOTOS