करिश्मा ने फैशन शो में पहनी ऐसी ड्रेस, फैन्स के मुंह से निकला 'वाह'

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपनी ऐक्टिंग के साथ ही अपने स्टाइल के लिए भी काफी मशहूर हैं.

PC: Instagram

वो अक्सर अपने फैन्स को अपने स्टाइल से इंप्रेस करती रहती हैं.

PC: Instagram

करिश्मा कपूर के फैशन और स्टाइल के फैन्स भी कायल हैं.

PC: Instagram

करिश्मा हाल ही में डियॉर प्री फॉल फैशन शो में नजर आईं.

PC: Instagram

यहां वो ग्रे कलर की कॉटन और सिल्क की ड्रेस पहनकर पहुंची थीं.

PC: Instagram

करिश्मा इस ड्रेस में बेहद सुंदर लग रही थीं.

PC: Instagram

उन्होंने इस दौरान डियॉर का बैग कैरी किया था और इसी ब्रैंड के जूते भी पहने थे. 

PC: Instagram

उन्होंने गले में मोतियों का चोकर नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे.

PC: Instagram

करिश्मा ने बालों में बन बनाया हुआ था. उन्होंने डार्क कलर की लिपस्टिक और आईमेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था. 

PC: Instagram

इस दौरान वो डियॉर का एक फोल्डिंग हैंड फैन पकड़कर पोज भी मारती नजर आईं.

PC: Instagram