करिश्मा ने फैशन शो में पहनी ऐसी ड्रेस, फैन्स के मुंह से निकला 'वाह'
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपनी ऐक्टिंग के साथ ही अपने स्टाइल के लिए भी काफी मशहूर हैं.
PC: Instagram
वो अक्सर अपने फैन्स को अपने स्टाइल से इंप्रेस करती रहती हैं.
PC: Instagram
करिश्मा कपूर के फैशन और स्टाइल के फैन्स भी कायल हैं.
PC: Instagram
करिश्मा हाल ही में डियॉर प्री फॉल फैशन शो में नजर आईं.
PC: Instagram
यहां वो ग्रे कलर की कॉटन और सिल्क की ड्रेस पहनकर पहुंची थीं.
PC: Instagram
करिश्मा इस ड्रेस में बेहद सुंदर लग रही थीं.
PC: Instagram
उन्होंने इस दौरान डियॉर का बैग कैरी किया था और इसी ब्रैंड के जूते भी पहने थे.
PC: Instagram
उन्होंने गले में मोतियों का चोकर नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे.
PC: Instagram
करिश्मा ने बालों में बन बनाया हुआ था. उन्होंने डार्क कलर की लिपस्टिक और आईमेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
PC: Instagram
इस दौरान वो डियॉर का एक फोल्डिंग हैंड फैन पकड़कर पोज भी मारती नजर आईं.
PC: Instagram
ये भी देखें
‘गोपी बहू’ बनीं दुल्हन, गोल्डन साड़ी में पति वरुण संग की ट्विनिंग! देखें रोमांटिक Photos
मिनी ड्रेस और हील्स में सारा तेंदुलकर का ग्लैमरस लुक, क्यूट स्माइल पर फिदा हुए फैंस
जाह्नवी ने पतली स्ट्रिप्स वाली फ्लोरल ड्रेस में ढाया कहर! महंगी हील्स से बढ़ाया ग्लैमर, PHOTOS
79वें स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी का 'भगवा' अंदाज, पगड़ी-जैकेट ने खींचा सबका ध्यान