करीना कपूर अपने बेबाक फैशन च्वाइस के लिए जानी जाती हैं. वो चाहें वेस्टर्न पहनें या इंडियन, हर ड्रेस में फैंस को काफी पसंद आती हैं.
इस रक्षाबंधन उन्होंने आइवरी सलवार कुर्ता पहना था जिसमें वो काफी खूबसूरत लगीं.
करीना ने डिजाइनर मसाबा गुप्ता का डिजाइन किया हुआ कुर्ता पहना था जिसकी कीमत 21 हजार रुपये थी.
करीना का कुर्ता वी नेकलाइन फुल-लेंथ स्लीव था. कुर्ते की स्लीवस, नेकलाइन और पैंट पर गोल्डन थ्रेडवर्क एंब्रॉयडरी की गई थी.
वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, कुर्ते का नाम पान-पत्ती' सलवार सेट है.
करीना ने कुर्ते के साथ गोल्डन जूती कैरी किया था और सिंपल नेचुरल मेकअप लगाया था.
उन्होंने अपने लुक को काले रंग की बिंदी के साथ कंप्लीट किया था.
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर रक्षाबंधन की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें सोहा अली खान भी इंडियन ड्रेस में नजर आईं.
सोहा मल्टीकलर वी नेकलाइन अनारकली सूट के साथ सिंपल मेकअप लुक में दिखीं.