11 NOV 2024
By: Aajtak.in
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और उनकी बेगम करीना कपूर खान की तरह ही उनके बेटे जेह और तैमूर भी चर्चा में रहते हैं.
Credit: Instagram
उनके शरारती अंदाज से लेकर उनका फैशन और स्टाइल भी लोगों का दिल चुरा लेता है.
Credit: Yogen Shah
अक्सर अपने मम्मी-पापा के साथ ट्विनिंग करते नजर आने वाले तैमूर और जेह को बीते दिन अमेरिकी यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट और रेसलर लोगन पॉल के इवेंट में स्पॉट किया गया.
Credit: Yogen Shah
इस इवेंट में जहां एक तरफ जेह और तैमूर का शरारती लेकिन क्यूट अंदाज वायरल हो रहा है, वहीं उनके स्टाइल की भी चर्चा हो रही है.
Credit: Yogen Shah
इवेंट के लिए पहुंचे पूरे पटौदी परिवार में सबसे छोटे जेह बाबा का फैशन ओवर-द-टॉप रहा. सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज और वीडियो में जेह का 'दबंग' अंदाज नजर आया.
Credit: Yogen Shah
जेह को ब्लू टी-शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स में स्पॉट किया गया. उसने कलर्ड स्ट्राइप्स वाली सॉक्स और ब्लू शूज पहने थे.
Credit: Yogen Shah
जेह के लुक में आकर्षण जोड़ने का काम उसकी ब्लू कैप कर रही थी, जिसे उसने अपसाइड डाइन स्टाइल में लगाया हुआ था. इसके साथ ही छोटे नवाब ने ब्लू कलर का चश्मा भी लगाया हुआ था.
Credit: Yogen Shah
तैमूर की बात करें तो वो ऑफ-वाइट कलर की टी-शर्ट, ब्लू डेनिम जींस में दिखा. उसने नाइक के स्नीकर्स और ब्लू कैप के साथ अपना लुक पूरा किया.
Credit: Yogen Shah
बॉलीवुड के नवाब के बच्चों के स्टाइल की चर्चा के बीच उनके मम्मी-डैडी करीना और सैफ ब्लैक टीशर्ट और ब्लू डेनिम में ट्विनिंग करते दिखे.
Credit: Yogen Shah
हालांकि, जेह बाबा के 'दबंग' अंदाज के आगे तैमूर से लेकर करीना-सैफ तक का फैशन फीका नजर आया.
Credit: Yogen Shah