19 Nov 2024
By: Aajtak.in
पिछले 25 साल से बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री पर राज कर रहीं करीना कपूर खान हमेशा लोगों को प्रभावित करती हैं.
Credit: Instagram
पार्टी से लेकर इवेंट्स तक में करीना का फैशन ओवर-द-टॉप रहता है.
Credit: Instagram
अक्सर महंगे-महंगे कपड़ों में नजर आने वाली करीना को हाल ही में सिंपल मगर स्टाइलिश कुर्ता सेट में देखा गया, जिसकी कीमत आपको हैरान कर देगी.
Credit: Instagram
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कुर्ता सेट महंगा नहीं, बल्कि बेहद सस्ता है.
Credit: Instagram
करीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने छोटे बेटे जेह को गोदी में लिए अपने घर के अंदर जाती नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram
जहां एक तरफ उनकी गोद में सोया जेह सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, वहीं दूसरी तरफ उनका कॉटन कुर्ता सेट भी खूब चर्चा में है.
Credit: Instagram
करीना का यह कुर्ता सेट आयत दुबा ब्रांड का है, जो कॉटन फैब्रिक से बना है.
Credit: Instagram
करीना के वाइट कुर्ते को ब्लैक फूलों का हैंडब्लॉक प्रिंट से सजाया गया था, जिसमें फ्लैट मैंडरिन कॉलर था और ब्राउन बटन लगे थे.
Credit: Instagram
करीना ने इसे मैचिंग ट्राउजर के साथ पेयर किया, जो उन्हें एक स्टाइलिश लुक दे रहा था.
Credit: Instagram
करीना ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए पोनी बनाई थी और छोटे-छोटे स्टड्स पहने थे. इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक और वाइट बेलीज पहनी थी.
Credit: Instagram
एक्ट्रेस के इस कुर्ता सेट की कीमत 5,500 रुपये है, जिसे आप भी आसानी से खरीद सकते हैं.
Credit: Instagram