'ग्लैम गॉडेस' करीना कपूर का कातिलाना अंदाज, ऑफ-शोल्डर गाउन में छाईं बेबो

01 May 2025

By: Aajtak.in

फैशन इंडस्ट्री में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाली करीना कपूर खान हर बार कुछ नया और अलग हटकर पहन सबके सामने आती हैं. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

अपनी फैशन चॉइस से करीना सबका दिल जीत लेती हैं. एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहन गजब ढाने वाली करीना ने लेटेस्ट लुक के लिए कुछ ऐसा पहना जिसने उनके फैंस के होश उड़ा दिए.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

44 साल की उम्र में भी करीना कपूर खान ने मिडनाइट ब्लू कलर का स्कल्पचरल गाउन पहन ग्लैमरस लुक सबके सामने पेश किया.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

ऑफ-शोल्डर स्ट्रक्चर्ड बोडिस, सुंदर वाइट फ्रिंज डिटेलिंग और बटनों से सजा यह गाउन एक्ट्रेस की खूबसूरती को बखूबी निखार रहा था. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

करीना का यह गाउन कमर से बॉडी फिटेड था और नीचे से लूज, जो उन्हें एक आकर्षक आरग्लास शेप दे रहा था. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

एक्ट्रेस की कमर के दोनों ओर जोड़े गए स्ट्रक्चर्ड पैनल ने गाउन की सुंदरता को और ज्यादा बढ़ाया.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

करीना की ड्रेस ही इतनी खूबसूरत थी कि उन्होंने इस लुक के लिए मिनिमल जूलरी कैरी की. उन्होंने कानों में छोटे-छोटे सिल्वर इयररिंग्स और हाथ में ब्रेसलेट पहना. 

Credit: Instagram/@rheakapoor

करीना की स्टाइलिंग को भी बिल्कुल सिंपल रखा गया, जिससे उनका खूबसूरत गाउन आकर्षण में बना रहे.

Credit: Instagram/@heakapoor

एक्ट्रेस ने लुक को कंप्लीट करने के लिए न्यूड मेकअप चुना और साइड पार्टिंग करते हुए बालों को खुला छोड़ा.

Credit: Instagram/@heakapoor