30 Sep 2024
By: Aajtak.in
बॉलीवुड की 'पू' यानी करीना कपूर खान अपने स्टाइल और फैशन से सभी के दिलों पर राज करती हैं.
Credit: Instagram
वह आए दिन नए-नए आउटफिट्स पहने स्पॉट होती हैं. करीना कपूर का यह वाइट आउटफिट भी काफी कमाल का है. आप चाहें तो समर वार्डरोब में ऐसी ड्रेसेस शामिल कर सकती हैं.
Credit: Instagram
बेबो ने इस आउटफिट को 4 साल पहले भी पहना था. ये आउटफिट भले ही पुराना हो लेकिन उन्होंने उसे जिस तरह से स्टाइल किया था वह उनके लुक को नयापन दे रहा था.
Credit: Instagram
करीना की यह फुल स्लीव्स वाइट मैक्सी ड्रेस Zimmermann ब्रांड की है, जिसका शीर फैब्रिक एक्ट्रेस को बोल्ड लुक देने का काम कर रहा है.
Credit: Instagram
इस मैक्सी ड्रेस का डिजाइन बहुत अनोखा था, जो करीना के स्टाइल को एलिवेट कर रहा था. आउटफिट की बैलून लाइक स्लीव्स इसे और भी ज्यादा आकर्षक बना रही थीं.
Credit: Instagram/@sakpataudi
मिनिमल जूलरी के साथ, करीना ने अपने लुक को कंप्लीट किया. उन्होंने इस लुक के साथ गोल्ड ईयरिंग्स और रिंग्स पहनी.
Credit: Instagram/@sakpataudi
करीना का ब्लैक सनग्लासेज और छोटा सा ब्लैक Givenchy बैग उनके आकर्षक लुक को लग्जरी टच देने का काम कर रहा था. करीना के बैग की कीमत 1,70,953 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Website
एक्ट्रेस ने अपनी नैचुरल ब्यूटी को पिंक ब्लश और पिंक लिपस्टिक के साथ एलिवेट किया. करीना की पोनीटेल उनकी मैक्सी ड्रेस पर परफेक्ट लग रही थी.
Credit: Instagram