16 Apr 2025
By: Aajtak.in
करीना कपूर खान ना केवल एक नामी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, बल्कि पटौदी खानदान की बहू भी हैं.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
वह अक्सर नवाबी ठाठ दिखाती नजर आती हैं. करीना जितनी खूबसूरत सितारों से सजे पार्टी आउटफिट्स में लगती हैं उतनी ही सुंदर उनका सिंपल अवतार भी होता है.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
ऐसा ही सिंपल अवतार उनका पटौदी खानदान के ईद सेलिब्रेशन के दौरान देखने को मिला, जिसकी तस्वीरें सोहा अली खान ने शेयर की थीं.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
सोहा द्वारा शेयर की गई फोटो में सैफ अली खान, सोहा, सबा, कुणाल और करीना कपूर नजर आ रहे हैं. सभी ने ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहने हुए थे.
Credit: Instagram/@sakpataudi
जहां सभी हैवी एथनिक आउटफिट्स में सजे-धजे नजर आ रहे थे, वहीं करीना ने इस मौके के लिए बेहद सिंपल कॉटन सूट पहन सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
Credit: Instagram/@sakpataudi
करीना ने ईद के जश्न के लिए एक सिंपल कॉटन प्रिंटेड सूट सेट चुना. सुकेतधीर ब्रांड के इस नारंगी कुर्ते को गुलाबी, पीले और हरे रंग के रंगीन फूलों के पैटर्न से सजाया गया था.
Credit: Instagram/@sakpataudi
फुल स्लीव्स वाले इस कुर्ते में साइज स्लिट थे और लूज फिट था, जो इसे करीना के लिए आरामदाय बना रहा था. उन्होंने कुर्ते को मैचिंग प्रिंटेड पलाजो पैंट और गोल्डन बॉर्डर वाले क्रिंकल कॉटन दुपट्टे के साथ पहना.
Credit: Instagram/@suketdhir
करीना का यह सूट दिखने में बेशक सिंपल हो, लेकिन इसकी कीमत बहुत ज्यादा है.
Credit: Instagram/@suketdhir
एक्ट्रेस के कुर्ते और पैंट की कीमत 28,650 रुपये और दुपट्टे की कीमत 18,650 रुपये बातई जा रही है. ऐसे में कुल मिलाकर करीना का यह आउटफिट 47,300 रुपये का है.
Credit: Instagram/@sakpataudi
करीना ने अपने सिंपल लुक को मिनिमल जूलरी के साथ पेयर किया. एक्ट्रेस ने दो अपने सूट लुक को दो डायमंड रिंग्स के साथ पेयर किया.
Credit: Instagram/@sakpataudi
खास बात यह है कि करीना ईद के मौके पर नो-मेकअप लुक में नजर आईं. उन्होंने नेचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट की और अपने बालों को स्लीक बन में बांधा हुआ था.
Credit: Instagram/@sakpataudi