09 July 2025
By: Aajtak.in
बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान 44 की उम्र में भी अपने लुक्स और स्टाइलिश अंदाज से लोगों का ध्यान आकर्षित करने में सफल होती हैं.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
फिर चाहे वह किसी अवॉर्ड फंक्शन में हो या फिर फैमिली वेकेशन पर करीना का फैशन हमेशा शानदार ही रहता है.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
इन दिनों करीना लंदन में अपने परिवार के साथ गर्मी की छुट्टियां मना रही हैं. अभिनेत्री अपने दिन की तस्वीरें और स्निपेट शेयर करती रहती हैं.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
उनकी लेटेस्ट पोस्ट में वो स्विमसूट में अपनी टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना वायरल तस्वीरों में न्यूड कलर की मोनोकिनी पहने दिखीं, जिसमें ब्लैक स्ट्रिप्स वाला डिजाइन था. एक्ट्रेस का ये स्विमसूट totme ब्रांड का है.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना का ये स्विमसूट बेहद स्टाइलिश है, लेकिन बहुत सस्ता भी है. इसकी कीमत इंटरनेट पर कहीं 180 यूरो यानी 18,092 हजार रुपये बताई जा रही है, तो कहीं $192 यानी 16,461 रुपये बताई गई है.
Credit: Website
उन्होंने अपने लुक को खुले बालों और ब्लैक सनग्लासेज के साथ कंप्लीट किया. करीना का ये बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना का ये बीच फैशन सभी को बहुत पसंद आ रहा है, जिसमें वह अपनी नैचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट कर रही हैं.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan