100 लोगों ने 110000 कांच से बनाया करीना का अनारकली सूट, जानें क्यों है इतना खास

Credit: Instagram

दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2024 में पूरा बॉलीवुड पहुंचा था.

पूरा बॉलीवुड पहुंचा

Credit: Instagram

फंक्शन में करीना कपूर ने रेड कार्पेट पर काफी अच्छे लुक में एंट्री की जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.

करीना का देसी अंदाज

Credit: Instagram

फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के कलेक्शन से बेज कलर के अनारकली सूट में करीना ने लाइमलाइट लूट ली.

Credit: Instagram

करीना की इस खास ड्रेस में 100 कारीगरों द्वारा 1.10 लाख से अधिक मिरर वाले हाथ से कढ़ाई किए हुए 60 पैनल हैं. 

Credit: Instagram

करीना कपूर की ऑफ शोल्डर लॉन्ग स्लीव्स वाली ड्रेस की नेकलाइन ने उनके कर्व्स को उभारा था.

Credit: Instagram

फुल स्लीव्स वाली अनारकली ड्रेस में सिल्वर और मिरर वर्क किया गया था. साथ ही साथ सेक्विंस भी लगाए गए थे. 

Credit: Instagram

ड्रेस को उन्होंने मैचिंग के मिरर पौंचा और ऑर्गेना स्टोल के साथ कैरी किया था जिसने उनके आउटफिट में चार चांद लगा दिए थे. 

Credit: Instagram

अपने लुक को चोकर के साथ-साथ अपने ग्लैमरस ड्यू मेकअप के साथ पूरा किया था. 

Credit: Instagram

न्यूड लिप कलर, हाइलाइट आंखें, ब्लश, मस्कारा के साथ करीना ने अपने एथनिक लुक को परफेक्ट फिनिश दिया था.

Credit: Instagram