ग्लैमरस ऑरेंज ड्रेस में करीना कपूर ने फ्लॉन्ट की बैक, लोग बोले 'वाह बेबो'
करीना कपूर बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिस्ट एक्ट्रेसेस में शामिल हैं जो हमेशा अपने यूनीक फैशन सेंस से लोगों का दिल जीत लेती हैं.
PC: Instagram
करीना हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुईं जहां वो ऑरेंज कलर की मैक्सी ड्रेस पहनकर पहुंची थीं.
PC: Instagram
इस वन शोल्डर ड्रेस में वह हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही थीं.
PC: Instagram
उन्होंने अपने बालों को वेवी लुक में खुला छोड़ा था.
PC: Instagram
करीना ने कानों में गोल्डन ईयररिंग्स और हाथों में रिंग्स पहनी थीं.
PC: Instagram
करीना ने इस दौरान काफी डिसेंट मेकअप किया हुआ था.
PC: Instagram
उन्होंने आंखों पर विंग्ड आईलाइनर और लाइट ब्राउन आईशैडो लगाया था .
PC: Instagram
वहीं, होठों पर न्यूड लिपस्टिक लगाई थी.
PC: Instagram
करीना के इस लुक की उनके फैन्स ने भी खूब तारीफ की.
PC: Instagram
ये भी देखें
'ग्लैम गॉडेस' करीना कपूर का कातिलाना अंदाज, ऑफ-शोल्डर गाउन में छाईं बेबो
स्लीवलेस ड्रेस में पति-बच्चों के साथ ताजमहल पहुंचीं उषा वेंस...बेटों के कपड़े भी थे खास, PHOTOS
मल्टी लेयर नेकलेस, इयररिंग्स, कंगन...रॉयल डिजाइन वाली जूलरी में दिखीं नीता अंबानी, PHOTOS
ब्लैक साड़ी, बिंदी, स्टोंस से सजा ब्लाउज...नीता अंबानी का देसी लुक छाया, PHOTOS