By: Megha Rustagi

करीना कपूर ने भाभी की गोदभराई में पहना ये खूबसूरत सा सूट, इतनी है कीमत

हाल ही करीना कपूर अपनी भाभी अनीसा मल्होत्रा की गोदभराई में शामिल हुई थी.

दरअसल, करीना कपूर के कजिन एक्टर अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा जल्द ही मम्मी पापा बनने वाले हैं.

 जहां करीना कपूर ने कोरा इंडिया का थ्री-पीस ग्रे एथनिक सूट पहना है. 

कोरा इंडिया के इस एथनिक सूट की कीमत 38000 रुपये है.

 यह सूट चंदेरी स्लिक का बना हुआ है और सूट की स्टाइल कलीदार है और इसकी स्लीव छोटी है.

उनके कुर्ते पर गोल्ड गोटे के साथ जरी एम्ब्रॉयडरी से फूलों का पैर्टन बना हुआ है, जो कुर्ते को रॉयल लुक दे रहा है.

साथ ही उन्होंने सुंदर सलवार और एक कॉन्ट्रास्टिंग सेज ग्रीन सिल्क ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ अपने लुक को पूरा किया.   

उन्होंने हाथ में स्टाइलिश क्लच भी ले रखा है .

इसके साथ ही करीना ने एम्बेलिश्ड जूती और रूबी और स्टडेड ड्रॉप इयररिंग्स पहने हुए हैं. 

साथ ही करीना ने आंखों में मस्कारा और ढेर सारा काजल लगा रखा है.