अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन सबसे फेमस स्टारकिड हैं.
19 साल की न्यासा देवगन काफी खूबसूरत दिखती हैं और उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी होती हैं.
न्यासा दिखने में बिल्कुल मां काजोल की तरह दिखती हैं. काजोल और न्यासा ने कुछ ऐसे रैंडम फोटो शेयर किए हैं जिसमें वे दोनों एक जैसी लग रही हैं. आगे की स्लाइड्स में उन फोटोज को देख सकते हैं.
न्यासा ने इस फोटो में डीप नेक स्टैप वाली नी लेंथ रेड मिनी ड्रेस पहनी है. वहीं काजोल ने इस फोटो में वन ऑफ शोल्डर कटआउट ड्रेस पहनी हुई है. दोनों ने बालों को खुला रखा है और लाइट मेकअप किया है.
(Credit: Instagram)काजोल ने इस फोटो में पीले रंग के सलवार-सूट के साथ दुपट्टा कैरी किया है. वहीं न्यासा ने येलो लहंगा चोली पहनी है. दोनों ने जूलरी पहनी है और लाइट मेकअप किया है.
(Credit: Instagram)न्यासा और काजोल दोनों ने इस फोटो में मल्टीकलर प्रिंटेड ड्रेस पहनी है. न्यासा ने ब्लैक थाई हाई स्लिट स्कर्ट के साथ स्लीवलेस टॉप और श्रग कैरी किया है. वहीं काजोल ने प्रिंटेड सलवार-सूट कैरी किया है.
(Credit: Instagram)न्यासा और काजोल दोनों ने इस फोटो में ब्लैक मिनी ड्रेस पहनी हुई है. दोनों की ड्रेस का वाइड नेक और फुल स्लीव्स है. न्यासा ने बालों में क्लचर लगाया है तो काजोल ने बालों को खुला छोड़ा है.
(Credit: Instagram)दोनों ने इस फोटो में पिंक टॉप कैरी किया है जो काफी खूबसूरत लग रहा है. काजोल ने पिंक स्लीवलेस टॉप के डेनिम जींस के साथ कैरी किया है तो न्यासा ने लाइट ब्लू डेनिम शॉर्ट के साथ कैरी किया है.
(Credit: Instagram)काजोल-न्यासा ने इस लुक में पेस्टल कलर की एथनिक डिजाइनर ड्रेस पहनी है. न्यासा ने लहंगा-चोली तो काजोल ने साड़ी कैरी की है. दोनों को जूलरी और मेकअप से काफी अच्छा लुक मिला है.
(Credit: Instagram)