पिता अजय देवगन के साथ निसा ने काटा बर्थडे केक, पहनी ऐसी ड्रेस
अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड्स में शामिल हैं.
PC: Instagram
निसा को सोशल मीडिया पर काफी लोग फॉलो करते हैं.
PC: Instagram
उनके स्टाइल और फैशन के भी फैंस दीवाने हैं.
PC: Instagram
निसा 20 साल की हो गई हैं और
उन्होंने कल अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया.
PC: Instagram
निसा के बर्थडे का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो अपने पिता के साथ बर्थडे केक काटती दिखीं.
PC: Instagram
अपनी बर्थडे पार्टी में निसा कैजुअल आउटफिट में नजर आईं.
PC: Instagram
उन्होंने इस दौरान वी-नेक के साथ ग्रे-ह्यूड टॉप और लाइट ग्रे-ह्यूड जॉगर्स पहने हुए थे.
PC: Instagram
निसा ने गले में गोल्ड चेन और हाथ मे गोल्ड ब्रेसलेट पहना था.
PC: Instagram
उन्होंने होठों पर न्यूड लिपस्टिक, लाइट आईशैडो और आईलैशेज लगाए हुए थे. वहीं, बालों को खुला छोड़ा हुआ था.
PC: Instagram
ये भी देखें
‘गोपी बहू’ बनीं दुल्हन, गोल्डन साड़ी में पति वरुण संग की ट्विनिंग! देखें रोमांटिक Photos
मिनी ड्रेस और हील्स में सारा तेंदुलकर का ग्लैमरस लुक, क्यूट स्माइल पर फिदा हुए फैंस
राधिका अंबानी ने SRK संग किया जबरदस्त डांस, वाइट ड्रेस में 'छम्मक छल्लो' बन की मस्ती, VIDEO
फूलों से बनी साड़ी पहन 'परम सुंदरी' लगीं जाह्नवी कपूर, डीप नेक ब्लाउज में ढाया कहर