पिता अजय देवगन के साथ निसा ने काटा बर्थडे केक, पहनी ऐसी ड्रेस
अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड्स में शामिल हैं.
PC: Instagram
निसा को सोशल मीडिया पर काफी लोग फॉलो करते हैं.
PC: Instagram
उनके स्टाइल और फैशन के भी फैंस दीवाने हैं.
PC: Instagram
निसा 20 साल की हो गई हैं और
उन्होंने कल अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया.
PC: Instagram
निसा के बर्थडे का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो अपने पिता के साथ बर्थडे केक काटती दिखीं.
PC: Instagram
अपनी बर्थडे पार्टी में निसा कैजुअल आउटफिट में नजर आईं.
PC: Instagram
उन्होंने इस दौरान वी-नेक के साथ ग्रे-ह्यूड टॉप और लाइट ग्रे-ह्यूड जॉगर्स पहने हुए थे.
PC: Instagram
निसा ने गले में गोल्ड चेन और हाथ मे गोल्ड ब्रेसलेट पहना था.
PC: Instagram
उन्होंने होठों पर न्यूड लिपस्टिक, लाइट आईशैडो और आईलैशेज लगाए हुए थे. वहीं, बालों को खुला छोड़ा हुआ था.
PC: Instagram
ये भी देखें
राधिका मर्चेंट ने दोबारा पहना अपनी शादी वाला हार, पेस्टल ग्रीन लहंगे में खूबसूरत लगीं छोटी बहू
स्लीवलेस ड्रेस में पति-बच्चों के साथ ताजमहल पहुंचीं उषा वेंस...बेटों के कपड़े भी थे खास, PHOTOS
इन 5 गलतियों से जल्दी खराब हो जाता है आपका चश्मा, आज ही सुधारें ये मिस्टेक
बिना सिले चुटकियों में लहंगे से बनाएं अनारकली सूट, नहीं करना होगा पैसा खर्च