'कच्चा बादाम' गाने पर डांस करके फेमस हुई अंजलि अरोड़ा फेमस स्टार बन चुकी हैं.
अंजलि के रील्स वीडियोज और ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.
इंडियन हो या वेस्टर्न, अंजलि हर लुक में कमाल लगती हैं.
शॉर्ट ड्रेसेज में अक्सर दिखाई देने वाली अंजलि हाल ही में बड़े सिंपल लुक में नजर आईं.
अंजलि को मुंबई के एक मार्केट में स्पॉट किया गया जहां उनका पहनावा काफी सिंपल था.
अंजलि ने नेबी ब्लू कलर का कार्गो पहना था और ब्लू-पिंक स्ट्राइप वाली फिटिंग की शर्ट पहनी थी.
अंजलि ने बालों को पीछे की ओर बांधा हुआ था लेकिन कुछ बाल आगे चेहरे पर आ रहे थे. व्हाइट स्नीकर्स और हैंड वॉच से कैजुअल लुक मिला था.
अंजलि ने इस समय बिल्कुल मेकअप नहीं किया था लेकिन वह फिर भी काफी खूबसूरत लग रही थीं.
अंजलि के फोटोज पर फैंस ने कॉमेंट करके नेचुरल ब्यूटी बताया.