26 December 2022

लाल फ्रॉक में 'कच्चा बादाम' गर्ल अंजलि अरोड़ा, ग्लैमरस लुक से उड़ाए होश

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

'कच्चा बादाम' गाना काफी वायरल हुआ था. इस गाने पर रील्स बनाकर अंजलि अरोड़ा काफी फेमस हुई थीं.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

असल लाइफ में अंजलि अरोड़ा काफी स्टाइलिश हैं. वह अपने ग्लैमरस फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

अंजलि अरोड़ा ने क्रिसमस के मौके पर खास ड्रेस पहनी. उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

इंटरनेट सेंसेशन अंजलि अरोड़ा ने क्रिसमस के मौके पर लाल रंग की मिनी फ्रॉक ड्रेस पहनी थी.

Heading 2

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

अंजलि की फ्रॉक स्लीवलेस थी और उसमें दाईं ओर स्ट्रेप्स लगा था जिस पर गुलाब लगे हुए थे.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

डीप नेक फ्रॉक के साथ अंजलि ने क्रिसमस हैट पहनी हुई थी.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

अंजलि की फ्रॉक ड्रेस में कमर से नीचे तक सिलहुट हनी हुई थीं जिससे वह उस ड्रेस में डॉल की तरह लग रही थीं.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

अंजलि ने कुछ फोटोज में बालों को खुला छोड़ा था और कुछ में पोनीटेल बनाया था.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

अंजलि ने न्यूड मेकअप किया था. आई लाइनर, मस्कारा, ब्लश और लिपिस्टिक का यूज किया था.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)