17 October 2022

'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा के साड़ी लुक्स, लगती हैं बेहद खूबसूरत

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

'कच्चा बादाम' गाना काफी वायरल हुआ था. इस गाने पर रील्स बनाकर अंजलि अरोड़ा काफी फेमस हुई थीं.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

अंजलि अरोड़ा की यह रील वायरल होने के बाद से उन्हें फेम मिलना शुरू हो गया था.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा को कुछ समय पहले रियलिटी शो 'लॉकअप' में भी देखा गया था.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

असल लाइफ में अंजलि अरोड़ा काफी स्टाइलिश हैं. मॉडर्न ड्रेस के साथ उन्हें साड़ी पहनना भी काफी पसंद है.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

दिवाली आने वाली है अगर आप चाहें तो अंजलि आरोड़ा की इन साड़ी स्टाइल को अपना सकती हैं.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)
(Credit: Instagram/Anjaliarora)


अंजलि ने इस फोटो में पोल्का डॉट वाली साड़ी के साथ ब्लैक लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है. खुले बाल और लाइट मेकअप से उनका लुक और अट्रैक्टिव लग रहा है.

अंजलि ने इस फोटो में सिल्वर शिमरी साड़ी पहनी हुई है. इसके साथ मैचिंग का ऑफ शोल्डर ब्लाउज और हाइलाइट किए हुए बालों ने लुक को बढ़ा दिया है.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

अंजलि ने इस फोटो में ग्रे शेड की शिमरी साड़ी पहनी है जिसे स्ट्रैपी डार्क ग्रे डीप नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है. लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक से लुक पूरा हुआ है.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

अंजलि को इस फोटो में फुल ट्रेडिशनल लुक मिला है. इसमें उन्होंने कमर बंद के साथ गाजरी रंग की सीक्विन्ड साड़ी को हैवी जूलरी के साथ कैरी किया है. मांग टीका, चूड़ी, चोकर ने लुक को पूरा किया है.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

अंजलि ने पिंक साड़ी को कॉन्ट्रास्ट व्हाइट डीप नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है जिससे उनका लुक उभरकर आया है. साथ में पिंक लिपस्टिक और ब्लू नेल पॉलिश भी लगाई है.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

ग्लैमरस और खूबसूरत लुक के लिए अंजलि ने साड़ी पहनी है जिससे मैचिंग के ब्लाउज के साथ कैरी करने से डेडली कॉम्बिनेशन बन गया है.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)