26 October 2022

'कच्चा बादाम गर्ल' का देसी लुक, फैंस बोले: 'इश्क हो रहा है तुमसे❤️' 

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

'कच्चा बादाम' गाना काफी वायरल हुआ था. इस गाने पर रील्स बनाकर अंजलि अरोड़ा काफी फेमस हुई थीं.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

अंजलि अरोड़ा की यह रील वायरल होने के बाद से उन्हें फेम मिलना शुरू हो गया था.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा को कुछ समय पहले रियलिटी शो 'लॉकअप' में भी देखा गया था.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

असल लाइफ में अंजलि अरोड़ा काफी स्टाइलिश हैं. मॉडर्न ड्रेस के साथ उन्हें इंडियन ड्रेस पहनना भी काफी पसंद है.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

दिवाली पर अंजलि अरोड़ा इंडियन लुक में नजर आईं. फैंस ने उनके फोटोज पर कॉमेंट करके काफी तारीफ भी की.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

अंजलि ने दिवाली पर सफेद रंग का आउटफिट पहना था. स्लीवलेस कुर्ती के साथ मैचिंग का शरारा कैरी किया था.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

ड्रेस में गोल्डन और सिलवर रंग की लेस लगी हुई थी. साथ में बंधेज की चुनरी भी कैरी की थी जिसमें सुनहरी बॉर्डर लगी थी.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

अंजलि ने बालों को खुला रखा हुआ था. कानों में स्टड पहने हुए थे और लाल रंग की बिंदी लगाई हुई थी.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

कैजुअल लुक के लिए बाएं हाथ में घड़ी पहनी हुई है. एक फैंस ने कॉमेंट किया "इश्क हो रहा है तुमसे. खुदको रोक लूं या हो जाने दूं."

(Credit: Instagram/Anjaliarora)