'कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन' स्टार प्लस पर 7 साल तक टेलीकास्ट हुआ और उसे काफी पसंद किया गया था.
(Credit: Instagram)इस शो में सुमीत और कुमकुम की कहानी बताई गई थी. इसमें कुमकुम का किरदार एक्ट्रेस जूही परमार ने निभाया था.
(Credit: Instagram)जूही परमार टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं और वह 42 साल की हो गई हैं. वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं.
(Credit: Instagram)जूही भले ही इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन वह अपनी स्टाइलिश और ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. गर्मियों में कोई भी गर्ल्स जूही के फैशन को फॉलो करके ग्लैम लुक पा सकती हैं.
क्वाटर स्लीव्ल लेंथ वाले पीले रंग के एंब्रॉयडरी वाले सूट के साथ लाल या गुलाबी रंग का दुपट्टा काफी अच्छा लुक देता है. एक हाथ में कंगन और रिंग से थोड़ा एथनिक लुक मिला है.
ड्यूअल टोन के कट-आउट डिजाइनर लहंगे सूट के साथ जूही ने मैचिंग का पोटली बैग कैरी किया है और बालों को लाइट कर्ल करके खुला छोड़ा हुआ है. नेकलेस और मिनिमल मेकअप से लुक पूरा किया है.
पार्टी लुक के लिए जूही ने ब्लैक साटन के कपड़े का जंप सूट कैरी किया है. अगर आप चाहें तो इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं जिसके साथ आप व्हाइट बूट या बैली भी कैरी कर सकती हैं.
ब्लू सलवार सूट में जूही काफी खूबसूरत लगी हैं. उनके सूट पर ब्राउन और व्हाइट रंग के सेक्विन्स लगे हुए हैं. जूही ने कानों में हूप्स पहने हैं और बालों को कर्ल करके लाइट मेकअप किया है.
गोल्डन बॉर्डर वाली लाल साड़ी और फुल स्लीव्स ब्लाउज में जूही काफी खूबसूरत लग रही हैं. ऐसेसरीज और मेकअप ने उन्हें अच्छा लुक दिया है.
(Credit: Instagram)बैगनीं साड़ी के लाइट कलर का ब्लाउज ने उन्हें एथनिक लुक दिया है. वह काफी खूबसूपत लग रही हैं.
पर्पल रंग की पफ स्लीव्स वाली फ्रॉक में जूही परमार को परफेक्ट समर लुक मिला है. उन्होंने व्हाइट बैली कैरी की हैं और लाइट मेकअप किया है.