8 November 2022

'जुगुनू गर्ल' आकांक्षा के ग्लैमरस लुक्स, फोटो देख रुक जाएंगी सांसे

(Credit: Instagra/Akanksha Sharma)

बॉलीवुड में काफी ऐसी नई एक्ट्रेस हैं जो इंडस्ट्री में अपने कदम जमा रही हैं.

(Credit: Instagra/Akanksha Sharma)

ऐसी ही एक एक्ट्रेस का नाम है आकांक्षा शर्मा (Akanksha Sharma). 

(Credit: Instagra/Akanksha Sharma)

आकांक्षा शर्मा का गाना रैपर बादशाह के साथ 'जुगुनू' गाना आया था इसलिए वह 'जुगुनू गर्ल' के नाम से भी फेमस हैं.

(Credit: Instagra/Akanksha Sharma)

आकांक्षा काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. वह अपने बोल्ड, ग्लैमरस और स्टाइलिश फोटो शेयर करती रहती हैं.

(Credit: Instagra/Akanksha Sharma)

अगर कोई आकांक्षा की तरह दिखना चाहता है तो उनका लेटेस्ट फैशन ट्रेंड फॉलो कर सकता है.

(Credit: Instagra/Akanksha Sharma)

आकांक्षा वेस्टर्न और मॉडर्न, हर तरह की ड्रेस पहनना पसंद करती हैं.

(Credit: Instagra/Akanksha Sharma)

आकांक्षा का यह ग्रीन बेस कलर वाला लहंगा-चोली काफी अट्रैक्टिव लग रहा है. आप चाहें तो किसी फेस्टिवल या शादी में इस तरह की ड्रेस कैरी कर सकती हैं.

(Credit: Instagra/Akanksha Sharma)

फंकी लुक के लिए आकांक्षा की तरह ओवर साइज प्लोवर के साथ ब्लू जींस पहन सकती हैं.

(Credit: Instagra/Akanksha Sharma)

अगर आप साड़ी पहनना चाहती हैं तो ब्लैक साड़ी पार्टीज के लिए बेस्ट ऑपशंस होगा. अगर आप मैचिंग की जूलरी पहनती हैं, बाल खुले रखती है तो आपका लुक सबसे अलग दिखेगा.

(Credit: Instagra/Akanksha Sharma)

अगर आप किसी मेट्रो सिटी में पार्टी या हैंगआउट करने जा रही हैं तो ट्राउजर के साथ क्रॉप टॉप या नॉटेड बिकिनी स्टाइल टॉप भी कैरी कर सकती हैं.

(Credit: Instagra/Akanksha Sharma)

अगर लहंगा चोली पहन रही हैं तो बेस कलर के अलावा ड्रेस में जो कलर हों उनसे मिलती हुई जूलरी पहनेंगी तो लुक अधिक अट्रैक्टिव लगेगा.

(Credit: Instagra/Akanksha Sharma)