28 साल की जया किशोरी का ये अंदाज नहीं देखा होगा कभी, 'पंजाबी' अवतार आ रहा सभी को पसंद

29 Nov 2023

Credit: Instagram

जया किशोरी देश की फेमस मोटिवेशनल स्पीकर हैं. उन्हें कथावाचक के रूप में भी जाना जाता है.

मोटिवेशनल स्पीकर हैं जया

Credit: Instagram

जया किशोरी के रील्स वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं.

वीडियोज होते हैं वायरल

Credit: Instagram

लोग अक्सर जया किशोरी की लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं और उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं.

Credit: Instagram

हाल ही में जया किशोरी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जो उनके पंजाबी भजन 'सौ दुख कैसा पावे' की हैं.  

Credit: Instagram

यह जया किशोरी का पहला पंजाबी भजन है. गाने के सेट की कुछ फोटोज भी सामने आई हैं जो लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं.

Credit: Instagram

जया किशोरी इस भजन में पंजाबी अवतार में नजर आ रही हैं. उनके साथ इस भजन में पंजाबी सिंगर जस्सी गिल भी हैं.

Credit: Instagram

जया किशोरी ने भजन में व्हाइट कलर का पंजाबी सूट पहना हुआ है जिस पर गोल्डन कढ़ाई हो रखी है.

Credit: Instagram

साथ में मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया है जिसे उन्होंने पंजाबी स्टाइल में सिर ढका हुआ है.

Credit: Instagram

बालों को बीच से डिवाइड करते हुए पीछे की ओर बन बनाया है. कान में बड़े टॉप्स ईयररिंग्स पहने हैं.

Credit: Instagram