अंबानी की पार्टी में रॉयल लुक में पहुंचीं थीं जाह्नवी कपूर, देखें PHOTOS
मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में कई देशी-विदेशी सेलिब्रिटीज शामिल हुए.
PC: Instagram
इस फंक्शन में एक्ट्रेस जाह्ववी कपूर भी शामिल हुईं जिन्होंने अपने रॉयल लुक से लोगों का दिल जीत लिया.
PC: Instagram
इस फंक्शन में सभी सितारे एक से बढ़कर एक आउटफिट में थे. जाह्नवी की ड्रेसिंग काफी चर्चा में रही.
PC: Instagram
इस इवेंट के तीसरे दिन उन्होंने ब्लैक एंड सिल्वर शोल्डरलेस फिशटेल गाउन पहना था.
PC: Instagram
इस गाउन के साथ उन्होंने एक लंबा मैटेलिक रंग का शाइनिंग दुपट्टा भी कैरी किया था.
PC: Instagram
जाह्ववी ने डबल लेयर के हैवी नेकपीस और मांग टीका के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
PC: Instagram
उन्होंने अपने दोनों हाथों में मैचिंग स्टडेड कंगन पहने हुए थे.
PC: Instagram
जाह्ववी कपूर ने बालों को सेंटर पार्टेड लुक देकर खुला छोड़ा था.
PC: Instagram
उन्होंने न्यूड लिपस्टिक, डार्क लाइनर और शिमरी आईशैडो लगाया था.
PC: Instagram
जाह्ववी के लुक की कई यूजर ने तारीफ की तो वहीं कई यूजर्स को उनका लुक पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा, 'आपको किसने चॉकलेट रैपर में खुद को लपेटने के लिए कहा था.'