11 Aug 2025
Photo: Instagram/@janhvikapoor
अपने स्टाइल और फैशन से सबको मंत्रमुग्ध कर देने वाली जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'परम सुंदरी' की रिलीज को लेकर सुर्खियों में हैं.
Photo: Instagram/@janhvikapoor
एक्ट्रेस फिल्म को प्रमोट करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं. हाल ही में जब जाह्नवी फिल्म प्रमोशन के लिए निकली तो सब उन्हें देखते ही रह गए.
Photo: Instagram/@janhvikapoor
जाह्नवी ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक बेहद शानदार और यूनिक साड़ी पहनी थी, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
Photo: Instagram/@janhvikapoor
जाह्नवी ने नॉर्मल साड़ी से अलग हटकर इवेंट के लिए एक अनोखी साड़ी चुनी थी, जिसे बारीक फूलों से सजाया गया था. उनका ये लुक इतना खूबसूरत था कि सच में वह 'परम सुंदरी' लग रही थीं.
Photo: Instagram/@janhvikapoor
जाह्नवी ने प्रमोशनल इंवेट के लिए @toraniofficial की ओम्ब्रे साड़ी चुनी थी, जिसे खास उनके लिए कस्टमाइज किया गया था.
Photo: Instagram/@janhvikapoor
हल्के गुलाबी रंग की इस साड़ी की खासियत ये थी कि इसके पल्लू पर हाथ से बने तगर के फूलों का बेहद सुंदर जाल बनाया गया था.
Photo: Instagram/@janhvikapoor
जाह्नवी की साड़ी के पल्लू को नेट पर बारीक जाल और छोटे-छोटे फूल थे, जो इसे हल्का सा 3D लुक दे रहा था. बॉर्डर पर गुलाबी फूलों की सुंदर कढ़ाई की गई थी, जो साड़ी को और भी खूबसूरत बना रही थी.
Photo: Instagram/@janhvikapoor
एक्ट्रेस ने इसे मैचिंग स्लीवलेस पिंक ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहना था, जिसकी स्वीटहार्ट नेकलाइन उनके लुक को और भी निखार रही थी.
Photo: Instagram/@janhvikapoor
जाह्नवी ने अपनी फ्लोरल साड़ी लुक को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए मिनिमल एक्सेसरीज कैरी कीं. उन्होंने हीरे की फूल जैसी अंगूठी और हाई हील्स के साथ अपने लुक को स्टाइल किया.
Photo: Instagram/@janhvikapoor
जाह्नवी का मेकअप उनके आउटफिट को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहा था.
Photo: Instagram/@jYogenShah