6 Aug 2025
Photo: Instagram /@masabagupta
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर फेमस फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के लेटेस्ट ब्राइडल कलेक्शन का चेहरा बनी हैं और लुक की पहली झलक सामने आई है.
Photo: Instagram /@masabagupta
डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने लेटेस्ट ब्राइडल कलेक्शन को 'सब्र शुक्र सुकून' का नाम दिया है, जिसमें जाह्नवी दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
Photo: Instagram /@masabagupta
मसाबा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर जाह्नवी का एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके लेटेस्ट कलेक्शन के कई ब्राइडल लुक्स नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram /@masabagupta
जाह्नवी ने अलग-अलग लहंगे पहने हैं, जिनमें रस्ट ब्राउन लहंगा, सिंदूरी रेड लहंगा,गोल्ड धोरी संग स्कर्ट-ब्लाउज और आइवरी लहंगा शामिल है.
Photo: Instagram /@masabagupta
हर लहंगे में जाह्नवी के लुक को हेडपीस, फूलों की सजावट और बोल्ड मेकअप से परफेक्ट बनाया है और उनकी कजरारी आंखे तो फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी है.
Photo: Instagram /@masabagupta
लाल लहंगा, हाथों में कलीरे और माथे पर बड़ी-सी बिंदी लगाए जाह्नवी दुल्हन के अवतार में खूब जच रही हैं.
Photo: Instagram /@masabagupta
आइवरी लहंगा में तो सोने की जूलरी पहनें एक्ट्रेस एकदम साउथ इंडियन ब्राइड लग रही हैं और उनको देखकर लोगों को उनकी मां श्रीदेवी की याद आ गई है.
Photo: Instagram /@masabagupta
बड़ी बिंदी जाह्नवी के माथे पर बहुत प्यारी लग रही है और डार्क कलर की लिपस्टिक उनके फेस पर काफी खिल रही है. दुल्हन के अलग-अलग अवतार में वो बेहद हसीन लग रही हैं.
Photo: Instagram /@masabagupta
कान में बड़े झूमके और माथे पर ताज पहने जाह्नवी का ये ब्राइडल लुक काफी हटकर है और मसाबा के नए कलेक्शन को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हो गए हैं.
Photo: Instagram /@masabagupta