21 Aug 2025
Photo: Instagram/@janhvikapoor
जाह्नवी कपूर इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'परम सुंदरी' के प्रमोशन में बिजी हैं. दोनों को कई इवेंट्स और प्रमोशनल गेट-टुगेदर में देखा जा रहा है.
Photo: Instagram/@janhvikapoor
इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए जाह्नवी एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहने नजर आ रही हैं. फूलों से बनी साड़ी से लेकर अनीत डोंगरे के स्टाइलिश लहंगे तक में जाह्नवी की खूबसूरती देखते ही बन रही है.
Photo: Instagram/@janhvikapoor
हाल ही में जाह्नवी को मैडॉक फिल्म्स की बिल्डिंग में स्टाइलिश अंदाज में देखा गया. इस दौरान एक्ट्रेस ने कलरफुल प्रिंटेड ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Photo: Instagram/@janhvikapoor
स्वीटहार्ट नेकलाइन डिजाइन वाली कलरफुल ड्रेस को फ्लोरल प्रिंट से सजाया गया था. ड्रेस का अपर पोर्शन बॉडी फिटेड था, वहीं लोअर पोर्शन में प्लीटेड फ्लोई डिजाइन था.
Photo: Instagram/@janhvikapoor
इस ड्रेस की पतली-पतली स्ट्रिप्स जाह्नवी के लुक को और ज्यादा बोल्ड बना रही थी. उनकी ये ड्रेस Dior ब्रांड की है, जिसे जॉन गैलियानो ने डिजाइन किया है. इसे शुद्ध रेशम (सिल्क) से बनाया गया है.
Photo: Instagram/@janhvikapoor
जाह्नवी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में पेंडेंट चेन, कानों में स्ट्ड इयररिंग्स और वाइट पंप हील्स कैरी की.
Photo: Instagram/@janhvikapoor
एक्ट्रेस की ये वाइट ब्रोडरी बो टाई पंप हील्स @aquazzura ब्रांड की हैं. ये हील्स देखने में जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही महंगी भी हैं. इसकी कीमत 80,500 रुपये बताई जा रही है.
Photo: Instagram/@janhvikapoor
जाह्नवी ने हाथ में काला धागा भी बांधा हुआ है. उन्होंने अपने बालों खुला रखते हुए अपने लुक को कंप्लीट किया.
Photo: Instagram/@janhvikapoor
उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रही हैं.
Photo: Instagram/@janhvikapoor