17 January 2023
By: Mradul Singh Rajpoot
नशीली आंखें, खुले बाल...डीप नेक ड्रेस में जान्हवी कपूर का देसी अंदाज
जान्हवी कपूर इंडस्ट्री की स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं.
(Credit: Instagram/janhvikapoor)
जान्हवी कपूर काफी फिट भी हैं इस कारण हर ड्रेस में वह काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश लगती हैं.
(Credit: Instagram/janhvikapoor)
जान्हवी ने हाल ही में एथनिक ड्रेस में कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह काफी सुंदर लग रही हैं.
(Credit: Instagram/janhvikapoor)
जान्हवी ने जो गोल्डन लहंगा-चोली पहनी है उसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. उनके इस लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
(Credit: Instagram/janhvikapoor)
गोल्डन लहंगे के साथ जान्हवी ने मैचिंग का स्ट्रैप्स वाला ब्लाउज पहना पहना है जिसमें नीचे की ओर डार्क शेड की लेस लगी हुई है.
(Credit: Instagram/janhvikapoor)
जान्हवी ने एसेसरीज में बड़े ईयररिंग्स और मांग टीका कैरी किया है जिससे उन्हें प्रॉपर एथनिक लुक मिला है.
(Credit: Instagram/janhvikapoor)
जान्हवी ने बालों को हल्का कर्ल करके खुला रखा हुआ है. उनके हेयर स्टाइलिस्ट मार्स पेड्रोजो हैं.
(Credit: Instagram/janhvikapoor)
जान्हवी का मेकअप सवलीन कौर मनचंदा ने किया है. स्मोकी आई के साथ जान्हवी का लुक काफी अट्रैक्टिव लगा है. उनके फैंस नशीली आंखों को पसंद कर रहे हैं.
(Credit: Instagram/janhvikapoor)
मेकअप में आईशैडो, काजल, मास्कारा, फेस प्राइमर, कॉम्पेक्ट, पिंक लिपस्टिक, ब्लश का यूज किया है.
(Credit: Instagram/janhvikapoor)
इसके पहले भी कई बार जान्हवी का देसी अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आया है.
(Credit: Instagram/janhvikapoor)
ये भी देखें
राधिका मर्चेंट ने दोबारा पहना अपनी शादी वाला हार, पेस्टल ग्रीन लहंगे में खूबसूरत लगीं छोटी बहू
स्लीवलेस ड्रेस में पति-बच्चों के साथ ताजमहल पहुंचीं उषा वेंस...बेटों के कपड़े भी थे खास, PHOTOS
बिना सिले चुटकियों में लहंगे से बनाएं अनारकली सूट, नहीं करना होगा पैसा खर्च
सिंपल साड़ी को भी स्टाइलिश बना देते हैं मोनालिसा के ये डिजाइनर ब्लाउज, PHOTOS