इटैलियन फ्लोरल ड्रेस में छाईं जाह्नवी कपूर, कीमत इतनी कि आ जाएगा iPhone

04 March 25

By: Aajtak.in

जाह्नवी कपूर के फैशन सेंस की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. 

Credit: Instagram/@janhvikapoor

उनके ड्रीमी आउटफिट्स पर अक्सर सभी की नजरें ठहर जाती हैं. 

Credit: Instagram/@janhvikapoor

जाह्नवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह 'देवरा' के गाने 'धीरे-धीरे' पर गार्डन में नाचती नजर आईं. 

Credit: Instagram/@janhvikapoor

इस दौरान जाह्नवी के आउटफिट ने सबको आकर्षित किया. एक्ट्रेस ने लग्जरी इटैलियन फैशन हाउस डोल्से एंड गब्बाना की स्पेगेटी-स्ट्रैप फ्लोरल ड्रेस पहनी थी.

Credit: Instagram/@janhvikapoor

ऑफ-वाइट बेस पर बने रंग-बिरंगे फूलों की जाह्नवी की यह ड्रेस गर्मियों और स्प्रिंग सीजन के लिए परफेक्ट फैशन गोल्स सर्व करती है. 

Credit: Instagram/@janhvikapoor

जाह्नवी की इस फ्लोरल पोपलिन मिडी ड्रेस  की कीमत 1,62,361 रुपये बताई जा रही है. 

Credit: Instagram/@janhvikapoor

हॉल्टर नेकलाइन वाली इस मिडी ड्रेस का बैकलेस स्टाइल इसे और ज्यादा ग्लैमरस बनाने का काम कर रहा था. 

Credit: Instagram/@janhvikapoor

जाह्नवी ने अपने लुक को बेहद सिंपल रखा था. एक्ट्रेस खुले बालों और मिनिमल न्यूड मेकअप में भी खूबसूरत लग रही थीं. 

Credit: Instagram/@janhvikapoor

एक्ट्रेस ने अपने फ्लोरल आउटफिट को रिंग्स और स्लिप-ऑन म्यूल्स के साथ स्टाइल किया था. 

Credit: Instagram/@janhvikapoor