लाखों के बैग के साथ पहनी 5 हजार की ड्रेस, जान्हवी के लुक पर फैंस हुए फिदा
जान्हवी कपूर उन न्यू कमर्स एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने काफी जल्दी इंडस्ट्री में अपना नाम बना लिया है.
जान्हवी कपूर को घूमने का काफी शौक है जिस कारण उन्हें कई बार मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया जाता है.
हाल ही में जाह्नवी को मुंबई एयरपोर्ट पर फिर से स्पॉट किया गया.
जान्हवी कपूर का लुक काफी सिंपल था. उन्होंने लाइट कलर का को-ऑर्ड सेट पहना था. उनके इस लुक को फैंस ने काफी पसंद किया.
(Image credit: Instagram)लाखों की ड्रेस पहनने वाली जान्हवी ने Cosset clothing के कारमेल में पैंट के साथ लिनन शर्ट पहनी थी.
Cosset clothing की ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, इस क्लासिक स्टाइल लीनन को-ऑर्ड सेट की कीमत 5,490 रुपये है.
जान्हवी ने जो फुटवियर कैरी किए थे, वो लोरो पियाना के Babouche Charms Walk suede slippers बताए जा रहे हैं.
ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, इन लोफर्स की कीमत € 820 यानी करीब 72.53 हजार रुपये है.
जान्हवी कपूर ने Bellechasse Biaude PM Bag भी कैरी किया था जो काफी महंगा था.
बैग की कीमत $5,275 यानी 4.36 लाख रुपये थी.