लाखों के बैग के साथ पहनी 5 हजार की ड्रेस, जान्हवी के लुक पर फैंस हुए फिदा

(Image credit: Instagram)
(Image credit: Instagram)

जान्हवी कपूर उन न्यू कमर्स एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने काफी जल्दी इंडस्ट्री में अपना नाम बना लिया है. 

(Image credit: Instagram/Janhvi Kapoor )

जान्हवी कपूर को घूमने का काफी शौक है जिस कारण उन्हें कई बार मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया जाता है. 

(Image credit: Instagram/Janhvi Kapoor )

हाल ही में जाह्नवी को मुंबई एयरपोर्ट पर फिर से स्पॉट किया गया. 

(Image credit: Instagram)

जान्हवी कपूर का लुक काफी सिंपल था. उन्होंने लाइट कलर का को-ऑर्ड सेट पहना था. उनके इस लुक को फैंस ने काफी पसंद किया.

(Image credit: Instagram)

लाखों की ड्रेस पहनने वाली जान्हवी ने Cosset clothing के कारमेल में पैंट के साथ लिनन शर्ट पहनी थी. 

(Image credit: Instagram)

Cosset clothing की ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, इस क्लासिक स्टाइल लीनन को-ऑर्ड सेट की कीमत 5,490 रुपये है.

(Image credit: Instagram/Janhvi Kapoor )

जान्हवी ने जो फुटवियर कैरी किए थे, वो लोरो पियाना के Babouche Charms Walk suede slippers बताए जा रहे हैं. 

(Image credit: Instagram)

ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, इन लोफर्स की कीमत € 820 यानी करीब 72.53 हजार रुपये है.

(Image credit: Instagram/Janhvi Kapoor )

जान्हवी कपूर ने Bellechasse Biaude PM Bag भी कैरी किया था जो काफी महंगा था.

(Image credit: Instagram)

बैग की कीमत $5,275 यानी 4.36 लाख रुपये थी.

(Image credit: Instagram/Janhvi Kapoor )