बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी स्टाइल, फैशन और ग्लैमर के लिए जानी जाती हैं.
जान्हवी कपूर बॉडी कॉन ड्रेसेस की शौकीन हैं. हाल ही में उनकी ब्राउन बॉडीकॉन सिल्क ड्रेस में फोटोज सामने आई हैं.
जान्हवी की स्टाइलिस्ट ने इम फोटोज को शेयर किया है जिसमें जान्हवी काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं.
जान्हवी की बॉडी-हगिंग सिल्क-सैटन ड्रेस ने उनके लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसकी स्वीटहार्ट हॉल्टर नेकलाइन ने हॉट लुक दिया.
जान्हवी ने इस आउटफिट को किलर हाई हील्स, मैचिंग एक्सेसरीज के साथ कैरी किया था.
जान्हवी ने अपने लुक को सॉफ्ट ग्लैम मेकअप के साथ पूरा किया था जो कि आजकल का ट्रेंडी मेकअप है.
जान्हवी ने मौवे लिप शेड, आई शैडो, मस्कारा, व्हाइट नेलपॉलिश, बीमिंग हाइलाइटर से लुक अट्रेक्टिव बनाया.
ब्राउन रंग की रेशम-साटन ड्रेस फुल-लेंथ स्लीव्स थी. इसे पर्पल-हेटेड एम्बेलिश्ड स्टिलेटोस, मैचिंग टॉप-हैंडल मिनी बैग और स्टेटमेंट रिंग्स के साथ कैरी किया था.
जान्हवी कपूर की बॉडी कॉन ड्रेसेस से पार्टी ड्रेस आइडिया ले सकते हैं.