जैसलमेर की डीएम टीना डाबी अभी चर्चा में बनी हुई हैं.
पाकिस्तान से आए हिन्दू विस्थापितों को घर बनाने के लिए जैसलमेर की डीएम टीना डाबी के आदेश पर 40 बीघा जमीन का भूमि पूजन हो चुका है.
भूमि पूजन के मौके पर डीएम टीना डाबी भी पहुंची जहां उनका बदला हुआ लुक सामने आया.
टीना डाबी की लेटेस्ट फोटो और शादी की फोटो को देखकर लग रहा है कि अब वह बदली हुई नजर आ रही हैं.
IAS टीना डाबी काफी सिंपल पहनावे में लोगों के बीच पहुंची थीं. वह बिना जूते या चप्पल पहने लोगों के बीच बैठी दिखाई दीं.
IAS टीना ने इस मौके पर प्योर कॉटन का हल्का गुलाबी रंग का सूट पहना था. साथ ही उन्होंने गॉगल्स भी लगाया हुआ था.
IAS टीना के हल्के गुलाबी रंग के सूट पर प्लोरल प्रिंट बने हुए थे. फूलों की डिजाइन बनी हुई थी. नी लेंथ सूट में टीना ने अपनी सिंपलिसिटी को दिखाया था.
IAS टीना के इतने सिंपल पहनावे को देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके इस अंदाज की तारीफ भी की.