ईशा अंबानी बिजनेस इंडस्ट्री के सबसे सक्सेसफुल नामों में से एक है.
ईशा अंबानी को उनके बिजनेस आइडियाज के अलावा फैशन सेंस के लिए भी जाना जाता है.
Credi: Instagram
कुछ दिन पहले ईशा अंबानी मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरर सेंटर में चल रही एग्जीबिशन में नजर आईं.
Credi: Instagram
इवेंट में ईशा ब्लैक रंग की ड्रेस में दिखीं जिसकी फोटोज सामने आई हैं.
Credi: Instagram
ईशा को इवेंट में ओरहान अवत्रामानी के साथ भी देखा गया था.
Credi: Instagram
ईशा ने इवेंट में नेट वाली डेकोरेटिव और फ्लोरल पैटर्न वाली ऑल-ब्लैक मैक्सी काफ्तान ड्रेस पहनी थी.
Credi: Instagram
काफ्तान ड्रेस में साइड स्लिट और खुली मंदारिन कॉलर नेकलाइन थी.
Credi: Instagram
ईशा ने अपनी ड्रेस के साथ हाई हील्स पहने थे और पन्ना-डायमंड ड्रॉप ईयररिंग्स पहने थे.
Credi: Instagram
साइड-पार्टेड स्लीक ब्रेडेड पोनीटेल के साथ ईशा ने सटल मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
Credi: Instagram
ईशा का यह काफ्तान LA VIE STYLE HOUSE ब्रांड का Floral Sequined Mesh Caftan था. इसकी कीमत 850 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 69,536 रुपये थी.
Credi: Instagram