ईशा अंबानी के साथ दिखे बेस्ट फ्रेंड ओरी...दोनों ने पहने लाखों की ड्रेस, जानें कीमत

5 Dec 2023

Credit: Instagram

ईशा अंबानी काफी स्टाइलिश हैं और वह अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं. 

फैशन स्टेटमेंट के लिए फेमस

Credit: Instagram

ईशा अंबानी को रियल फैशनिस्टा कहा जाता है. वह कुछ दिन पहले नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर में 'पॉप: फेम, लव एंड पावर' की लॉन्चिंग पर पहुंचीं थीं.

ईशा अंबानी पहुंचीं

Credit: Instagram

ईशा के साथ ईवेंट में उनके फ्रेंड ओरी भी दिखाई दिए थे. दोनों ने काफी महंगे कपड़े पहने थे.

Credit: Instagram

ईशा अंबानी ने फ्रिंज डिटेलिंग वाली गोल्डन कलर की सेक्विंस वाली पोशाक पहनी थी.

Credit: Instagram

लुक को कंपलीट करने के लिए लुक को मिनिमल डायमंड ईयररिंग्स से स्टाइल किया था.

Credit: Instagram

सटल मेकअप और खुले बाल से ईशा अंबानी ने अपना लुक कंपलीट किया था.

Credit: Instagram

ईशा की ड्रेस स्पैनिश डिजाइनर पाको रबैन की थी और इस ड्रेस की कीमत 4620 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 3.85 लाख रुपये थी.

Credit: Instagram

ईशा की ड्रेस स्पैनिश डिजाइनर पाको रबैन की थी और इस ड्रेस की कीमत 4620 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 3.85 लाख रुपये थी.

Credit: Instagram

ओरी के आउटफिट्स की बात की जाए तो उन्होंने JADED LONDON की टीशर्ट पहनी थी जिसकी कीमत 6000, 2.75 लाख का अमीरी ब्रांड वाला कार्गो, 1.20 लाख के प्राडा शूज पहने थे.

Credit: Instagram

ओरी के आउटफिट्स की बात की जाए तो उन्होंने JADED LONDON की टीशर्ट पहनी थी जिसकी कीमत 6000, 2.75 लाख का अमीरी ब्रांड वाला कार्गो, 1.20 लाख के प्राडा शूज पहने थे.

Credit: Instagram